आज की ताजा खबर

महागठबंधन पूरी मजबूती के साथ लड़ रहा है बिहार चुनाव

top-news

मैनपुरी। रविवार को बरनाहल क्षेत्र में शहीद की मूर्ति अनावरण के लिए पहुंची सपा सांसद डिंपल यादव ने वार्ता के दौरान भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के पास अब कोई एजेंडा नहीं बचा है। बिहार चुनाव पर उन्होंने विश्वास जताया कि महागठबंधन पूरी मजबूती से चुनाव लड़ रहा है और इस बार के बिहार चुनाव के नतीजे देश के लिए बेहद आशाजनक होंगे। सांसद डिंपल यादव ने रेल मंत्री द्वारा 12 हजार ट्रेनें चलाने की घोषणा पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में रेलवे की व्यवस्था पूरी तरह बदल गई है। पहले रेल बजट संसद में पेश होता था, जो अब समाप्त कर दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में रेलवे के सबसे अधिक हादसे हुए हैं, लेकिन मंत्री जिम्मेदारी नहीं लेते, जबकि पहले ऐसे हालात में मंत्री नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देते थे।
भाजपा के पास कोई एजेंडा नहीं बचा
भाजपा सांसद मनोज तिवारी के वक्फ बोर्ड बिल संबंधी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए डिंपल यादव ने कहा कि भाजपा के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में मुख्यमंत्री का चेहरा तय न होने के कारण भाजपा जानबूझकर वक्फ बोर्ड, सीएए और एनआरसी जैसे मुद्दे उठाकर जनता का ध्यान भटका रही है। उन्होंने जोर दिया कि बिहार में बेरोजगारी और पलायन जैसी गंभीर समस्याएं हैं, जिन पर सरकार बात नहीं करना चाहती।
बिहार में अच्छा काम करेंगे सभी स्टार प्रचारक
सपा की स्टार प्रचारक सूची से शिवपाल यादव और रामगोपाल यादव का नाम गायब होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि शामिल किए गए सभी प्रचारक अपना काम अच्छे से करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यदि उन्हें बुलाया जाता है तो वे स्टार प्रचारक के रूप में अवश्य जाएंगी।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *