आज की ताजा खबर

बाराबंकी में छठ महापर्व: श्रद्धा और सादगी से संपूर्ण शहर रोशन

top-news

बाराबंकी। कार्तिक मास की षष्ठी तिथि पर मनाया जाने वाला छठ महापर्व जिले में गहरी भक्ति और उल्लास के साथ आया। इस पर्व में महिलाएं कठिन व्रत रखकर सूर्य देव और छठी मइया की पूजा-अर्चना करती हैं। मान्यता है कि इस दौरान सूर्य को अर्घ्य देने से परिवार में स्वास्थ्य, सुख-समृद्धि और संतान की लंबी आयु का आशीर्वाद मिलता है। व्रत में महिलाएं निर्जला रहते हुए पानी में खड़ी होकर प्रार्थना करती हैं और अपने परिवार की खुशहाली की कामना करती हैं। रविवार को शहर के घाट की तैयारी का जायजा नगर अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ला और नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेंद्र वर्मा ने लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित लोगों को घाट की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए।
घाटों पर सजावट और सुरक्षा व्यवस्था 
नगर पंचायत और ग्राम पंचायत की ओर से जिले के प्रमुख छठ घाटों पर सफाई और सजावट का कार्य जोरों पर है। देवा रोड के हरख तालाब, कोटवा धाम, सफेदाबाद, मसौली और रामनगर, रामसनेहीघाट, मोहम्मदपुर खाला के घाटों को रोशनी और रंग-बिरंगे सजावटी सामान से सजा दिया गया है। प्रशासन और पुलिस सुरक्षा के मद्देनजर सतर्क हैं ताकि श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के पूजा में शामिल हो सकें।
 प्रसाद और पर्व की तैयारी 
छठ के अवसर पर महिलाएं विशेष सामग्री खरीदती हैं जैसे सूप, डलिया, ताजे फल, नारियल, गन्ना, मिठाई, दीपक, कलश और चुनरी। बाजारों में इन वस्तुओं की चहल-पहल दिखाई दे रही है। कई महिलाएं सूप और डलिया को रंगीन चुनरियों और सजावट के माध्यम से आकर्षक बना रही हैं। घर-घर में ठेकुआ, रसीया, गुड़ और चावल से बने प्रसाद की तैयारी चल रही है। घरों से उठती मीठी खुशबू और भक्ति गीतों की मधुर धुन पूरे माहौल को पवित्र और प्रेरणादायक बना रही है। यह पर्व केवल धार्मिक उत्सव नहीं, बल्कि प्रकृति और पर्यावरण के प्रति आभार व्यक्त करने का अवसर भी है। सादगी और सामूहिकता के भाव में डूबी इस पूजा में श्रद्धालु पंचतत्व – जल, अग्नि, वायु और भूमि – के प्रति भी कृतज्ञता प्रकट करते हैं
 शहर की गलियों और मोहल्लों में गीतों की गूंज 
बाराबंकी की गलियों और मोहल्लों में छठी मइया के भजन गूंज रहे हैं। घाटों की ओर बढ़ते श्रद्धालु, घरों से तैयार प्रसाद और बाजार की रौनक पूरे जिले को छठमय बना रही है। श्रद्धालुओं की आस्था और भक्ति के जयकारों से बाराबंकी इस समय एक सकारात्मक ऊर्जा और उल्लास के माहौल में नहाया हुआ प्रतीत हो रहा है।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *