आज की ताजा खबर

जबरन कार से ले जाकर मंदबुद्धि भाईयों से कराया जमीन का बैनामा

top-news

मैनपुरी। घिरोर तहसील क्षेत्र के गांव गुराई निवासी मंदबुद्धि दो भाईयों को पेंशन बनवाने के बहाने गांव के ही पिता पुत्र के सहयोग से गांव के पास के गांव निवासी दबंग द्वारा कार में डालकर जबरन रजिस्ट्री कार्यालय ले जाया गया, और एक दबंग व्यक्ति ने अपनी पत्नी के नाम पर मंदबुद्धि भाईयो के हिस्से की 10-10 बिसेह जमीन का बैनामा बिना कोई रुपए दिए करा दिया। अब मामले में न्याय पाने के लिए मंदबुद्धि भाईयों का भाईयों का भाई अधिकारियों के चक्कर काट रहा है। पीड़ित ने डीएम से लेकर कई अधिकारियों से मामले की गुहार लगाई है।
घिरोर तहसील व औंछा क्षेत्र के गांव गुराई निवासी पीड़ित प्रशांत मिश्रा पुत्र शिवकुमार मिश्रा का आरोप है कि 19 सितंबर को वह काम से अलीगढ़ गया था, इसी का फायदा उठाकर गांव के ही इन्द्रेश ने प्रशांत के मंदबुद्धि भाईयों रजनेश मिश्रा, अवनीश मिश्रा से कहा कि तुम्हारी पेंशन बनवा देंगे यह कहकर इन्द्रेश अपने पुत्र अंकित की कार से दोनो भाईयो को पड़रिया चौराहे पर ले गया, जहां पर पुष्पेंद्र के जन सेवा केंद्र पर एक खाता भी खुलावाया, वहां पर औंछा थाना क्षेत्र के गांव नगला आन्ध्रा निवासी सोवरन सिंह पुत्र वेदराम भी आ गया, और एक रची हुई साजिश के तहत प्रशांत के मंदबुद्धि भाईयों को गुंडागर्दी के बल पर जबरन रजिस्ट्री कार्यालय मैनपुरी ले गए, जहां पर उक्त लोगो ने बिना रुपए दिए ही मंदबुद्धि भाईयों के अलग अलग गाटा संख्या में शामिल खातों से 10-10 बिसेह जमीन का बैनामा सोवरन की पत्नी चांदनी देवी के नाम पर करा लिया।
मंदबुद्धि भाई को दस दिन बंधक भी बनाकर रखा
उक्त दबंग ने जब बैनामा कराया, तब यह लोग कार से दोनो भाईयों को वापस ला रहे थें, तो इन लोगो ने एक भाई को ज्योती मोड़ से आगे रास्ते में ही उतार दिया और दूसरे भाई रजनेश मिश्रा को दस दिनों का बंधक बनाकर रखा। बैनामा कराने की जानकारी जब प्रशांत को मिली तब उसने कार्रवाई की बात कहीं तो इन लोगो ने जान से मारने की धमकी भी दी।
राजस्व विभाग और पुलिस एक दूसरे पर टाल रहे
पीड़ित ने इस मामले की शिकायत पहले डीएम से की, उसके बाद थाने में भी, पुलिस के उच्चाधिकारियों से भी की, इन शिकायतों के बाद शिकायत जब घिरोर तहसील पहुंची, तब राजस्व विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस मामले के लिए पुलिस के पास जाना पड़ेगा, जब मामले की शिकायत पुलिस के अधिकारियों से की, तब पुलिस विभाग के अधिकारियों ने कहा कि मामला राजस्व विभाग का है इसके लिए राजस्व विभाग के पास जाना पड़ेगा, अब पीड़ित को समझ नहीं आ रहा है कि वह किसके पास जाएं जहां उसे न्याय मिल सके।
क्या बोले डीएम मैनपुरी
घिरोर तहसील क्षेत्र के गांव में बिना रुपए दिए ही जबरन तरीके से किसी के द्वारा मंदबुद्धि भाईयों से बैनामा करा लेने के मामले की जानकारी नहीं हैं, इस मामले की जानकारी नहीं है। इसकी जानकारी कराई जाएगी, मामले की पूरी जांच कराकर उचित कार्रवाई कराई जाएगी।- अंजनी कुमार सिंह, डीएम मैनपुरी।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *