आज की ताजा खबर

कार्तिक पूर्णिमा पर श्रदालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

top-news

हमीरपुर। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर यमुना और बेतवा के संगम में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। भोर से ही शहर सहित आस-पास क्षेत्र से आए सैकड़ो श्रद्धालुओं ने प्रशासन की ओर से बनाए संगम तट पर स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। सुबह शीतल हवाओं के बीच श्रद्धालुओं का उत्साह देखने को मिला।वहीं श्रदालुओं ने स्नान के बाद पूजन पाठ भी किया और नौका विहार का आनंद भी लिया। इस मौके पर संगम तट पर लगे मेला में लोगों ने जमकर खरीदारी की।
 प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर संगम घाट पर भोर पहर से लोगों की भीड़ उमड़ने लगी थी जो देर शाम तक निरंतर रही। हिंदू धर्मग्रंथों में वर्णित है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा एवं अन्य पवित्र नदियों में स्नान करने से मनुष्य को विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है और विष्णुलोक की प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त होता है। इसी भावना से ओतप्रोत श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद तट पर दीप प्रज्वलित कर देव दीपावली का पर्व मनाया। अनेक परिवारों ने खिचड़ी, वस्त्र एवं आवश्यक वस्तुओं का दान कर पुण्य संचय किया। दीवारी कलाकारों ने ढोल की धुनों में जमकर दीवारी खेली और लोगों को आकर्षित किया। संगम तट पर पहुंचे श्रदालुओं ने नौकाबिहार का भी आनंद लिया।वहीं मेले में महिलाओं ने की जमकर खरीदारी की।
जिला प्रशासन ने श्रदालुओं के लिए की विशेष व्यवस्था
जिला प्रशासन द्वारा श्रदालुओं के लिए संगम तट पर बेरीकेटिंग लगाई गई थी जिससे लोग गहरे पानी तक ना जा सकें। इस दौरान प्रशासन ने उचित नावों को भी लगाया था जिससे नौका बिहार का आनंद उठा सकें साथ ही किसी विषम परिस्थिति में नौकाओं की सहायता से लोगों को बचाया जा सकें
दीप दान कर परिवार की सुख समृद्धि की कामना
भक्तों ने कार्तिक पूर्णिमा पर यमुना और बेतवा नदी के संगम में स्नान करके अपने पापों का नाश करने और पुण्य कमाने की कामना की।श्रद्धालुओं ने दीप जलाकर नदी में प्रवाहित किए और अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस तैनात
 भक्तों की भीड़ को देखते हुए जिलाधिकारी घनश्याम मीणा और पुलिस अधीक्षक डॉ दीक्षा शर्मा ने मंगलवार की देर शाम संगम स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था।जिसके बाद बुधवार को सदर कोतवाली पुलिस लाउड स्पीकर से लोगों को गहरे स्थान पर स्नान ना करने की लगातार अपील करते दिखे।मेला की सुरक्षा व्यवस्था के लिए सदर कोतवाली पुलिस मौके पर तैनात रही।


https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *