आज की ताजा खबर

ई रिक्शा व बाइक की आमने सामने भिड़ंत, बाइक सवार गंभीर

top-news

बरखेड़ा (पीलीभीत)। बरखेड़ा थाना क्षेत्र में बुधवार शाम लगभग 6 बजे ई रिक्शा और बाइक की आमने सामने भिड़ंत हो गयी। हादसे में बाइक सवार मार्ग पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को देख सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गयी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बाइक सवार को नगर के सीएचसी ले गई। जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार देने के बाद हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बरखेड़ा पुलिस के अनुसार, गांव बिचपुरी निवासी अजय कुमार किसी काम से पीलीभीत गया था। काम निपटाने के बाद वह जैसे ही बीसलपुर पीलीभीत मार्ग पर स्थित माया फिलिंग स्टेशन के पास पहुंचा उसी समय विपरीत दिशा से आ रहे ई रिक्शा ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार मार्ग पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को देख सैकड़ों लोगों की भीड़ घटनास्थल पर एकत्रित हो गयी। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की मदद से घायल को नगर के सीएचसी भेजा, जहां चिकित्सकों द्वारा घायल को प्राथमिक उपचार देने के बाद हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बतायी जा रही है।
बरखेड़ा थानाध्यक्ष प्रमेंद्र कुमार के अनुसार घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेने के बाद घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *