आज की ताजा खबर

‘बच्चों को मार डालो, तभी साथ रहोगी’… प्रेमी के कहने पर 4 बेटों को नदी में फेंका, अब मां को मिली फांसी की सजा

top-news

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में पिछले साल 27 जून 2024 को सदर औरैया कोतवाली क्षेत्र में सेंगर नदी में फफूंद निवासी महिला ने अपने 4 बच्चों को अपने हाथ से नदी में फेंक दिया था. मौका देखकर 1 बच्चा वहां से भागने में सफल रहा और पुलिस को पूरी हकीकत बताई. जिसके बाद पुलिस ने बच्चे की गवाही के आधार पर मुकद्दमा दर्ज करते हुए हत्यारी मां को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया था. कोर्ट ने इस मामले में आरोपी महिला को मृत्युदंड की सजा सुनाई है.डीजीसी अभिषेक मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला थाना कोतवाली औरैया के अंतर्गत का है. महिला का नाम प्रियंका जो ग्राम बरुआ थाना फफूंद क्षेत्र की रहने वाली है. आरोपी महिला का अपने चचेरे देवर आशीष उर्फ डैनी के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. प्रेम-प्रसंग के चक्कर में ही महिला के पति की मृत्यु हो चुकी थी. महिला को बच्चों की हत्या के लिए उकसाने का आरोप चचेरे देवर आशीष उर्फ डैनी पर लगा है. आशीष ने महिला से कहा था कि तुम अपने बच्चों को मार डालो तो मेरे साथ रहोगी. यही वजह है कि महिला ने अपने चार बच्चों को तालेपुर सेंगर नदी में ले जाकर डुबाने की कोशिश की. जिसमें सबसे बड़ा बच्चा किसी कारण बस बच गया और वो वहां से भाग गया.

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *