आज की ताजा खबर

हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल बना ‘ऑपरेशन सिंदूर’ कांवड़, आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता की दिखी नई झलक

top-news

सावन माह में कांवड़ यात्रा केवल श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक नहीं रही, अब यह सामाजिक संदेशों और राष्ट्रीय एकजुटता का मंच भी बनती जा रही है। इस बार मेरठ की सड़कों पर जो कांवड़ सबसे अधिक चर्चा में है, वह है ऑपरेशन सिन्दूर थीम पर आधारित विशेष कांवड़, जिसे हिंदू-मुस्लिम युवाओं ने मिलकर तैयार किया है|यह कांवड़ एक ओर धार्मिक आस्था का प्रतीक है, वहीं दूसरी ओर यह आतंकी घटनाओं के खिलाफ देश की एकजुटता और साहस का प्रतीक बनकर उभरी है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष तीर्थयात्रियों की हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया था। उसी घटना को केंद्र में रखते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' की भावना इस साल की कांवड़ यात्रा में देखने को मिल रही है।इस कांवड़ की बनावट बेहद खास है। इसकी ऊंचाई 10 फुट और चौड़ाई 12 फुट रखी गई है। कांवड़ में भारत के राफेल और अन्य लड़ाकू विमानों की तस्वीरें लगाई गई हैं, जिससे यह प्रतीक बने कि जब देश पर हमला होता है तो हर धर्म, हर समुदाय एकजुट होकर उसका जवाब देता है।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *