आज की ताजा खबर

कारसेवकपुरम् में दो दिवसीय बाल संस्कार प्रशिक्षण वर्ग हेतु रवाना हुईं दुर्गा वाहिनी की बहनें

top-news

बाराबंकी। अयोध्या स्थित कारसेवकपुरम् में 12 व 13 जुलाई को आयोजित होने वाले क्षेत्रीय बाल संस्कार केंद्र प्रशिक्षण वर्ग में भाग लेने के लिए शनिवार सुबह बाराबंकी जंक्शन से दुर्गा वाहिनी व मातृशक्ति की लगभग तीन दर्जन बहनें विशेष ट्रेन से रवाना हुईं। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के विभाग संगठन मंत्री इंद्रेश, जिलाध्यक्ष रामनाथ मौर्य तथा जिला मंत्री राहुल कुमार ने अंगवस्त्र भेंट कर बहनों का उत्साहवर्धन किया। यह दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग बाल संस्कार केंद्रों के सुचारू संचालन से जुड़ी विधियों व भारतीय सनातन संस्कारों की प्रभावी शिक्षा पर केंद्रित रहेगा। वर्ग में भाग लेने वाली बहनें बच्चों में सांस्कृतिक मूल्यों एवं नैतिक शिक्षा के प्रसार हेतु प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी। इस मौके पर दुर्गा वाहिनी विभाग संयोजिका नेहा, जिला उपाध्यक्ष सुषमा, जिला संयोजिका सरिता, गौ रक्षा प्रमुख संतोष अवस्थी, बजरंग दल के रवि शुक्ला और धर्म जागरण के जिला संयोजक अमित अवस्थी भी उपस्थित रहे।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *