आज की ताजा खबर

जिलाधिकारी ने जहानाबाद नगर पंचायत एवं अमरिया तहसील का निरीक्षण किया

top-news

जहानाबाद(पीलीभीत)। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने नगर पंचायत जहानाबाद का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत कार्यालय में साफ सफाई व्यवस्था देखी, मौके पर स्टाफ उपस्थित पाया गया। इस दौरान नगर पंचायत के संविदा कर्मियों द्वारा अवगत कराया कि उनका ईपीएफ कटौती नहीं की जा रही है। डीएम ने नगर पंचायत के ठेकेदार को कर्मियों का ईपीएफ कटौती करने हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान कूड़ा डालने हेतु जगह उपलब्ध कराने हेतु संबंधित को निर्देश दिए। मार्ग के किनारे वृक्षारोपण करने हेतु निर्देशित किया गया।

नगर पंचायत जहानाबाद में नवनिर्मित गेस्ट हाउस का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर तथा साफ सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
जिसके बाद जिलाधिकारी ने तहसील अमरिया पहुंचकर तहसील भवन निर्माण के संबंध में तहसील परिसर का निरीक्षण किया। उप जिलाधिकारी अमरिया को कार्यदायी संस्था से संपर्क कर तहसील भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने इस दौरान कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत अमरिया से सितारगंज मार्ग एवं मझोला मार्ग देखा एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी अमरिया, तहसीलदार अमरिया, सीओ जहानाबाद सहित अन्य उपस्थित रहे।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *