आज की ताजा खबर

ग्राम चौपाल का हुआ आयोजनए सुनी गई ग्रामीणों की समस्याएं

top-news

डीह;रायबरेलीद्ध।शुक्रवार को ग्राम पंचायत मऊ में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।चौपाल में खंड विकास अधिकारी शिवाकांत बाजपेईए सचिव ब्रजेश कुमार मौर्यएग्राम प्रधान संतलाल ।सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण की उपस्थित में ग्रामीणों की आठ शिकायतें आई।जिसमे दिव्यांग पेंशनए राशन कार्डए शौचालय की मांग व खड़ंजा निर्माण कराए जाने से संबंधित थी। शिकायतों का समाधान किया गया वही ग्रामीण यशवंत सिंह व अन्य लोगों ने बीडीओ से बताया की सीसी रोड से यशवंत सिंह के दरवाजे तक व ठाकुर द्वारा से राम मिलन के दरवाजे तक मार्ग बारिश में कीचड़ युक्त हो जाता है ऐसे भी घरों के पानी से जलभराव व कीचड़ भरा रहता है जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी होती है गांव में ऐसे और कई मार्ग है जिनमे बहुत पहले खड़ंजे लगे थे इस समय खड़ंजो के धंस जाने से गड्ढे हो गए और उनमें जलभराव हो जाता है खंड विकास अधिकारी द्वारा टीम के साथ उन मार्गो का निरीक्षण किया और सचिव से कार्य योजना में सम्मिलित कर खड़ंजों के मरम्मती करण करवाए जाने का निर्देश दिया और ग्रामीणों से कहा की समस्याओं से जल्द निजात दिलवाई जाएगी।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *