आज की ताजा खबर

मूसालाधार बारिश से गांव में भरा पानी सबको हो रही दिक्कत गांव से निकल कर जा रही है

top-news

मौदहा हमीरपुर -क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से आधा दर्जन गांव से पानी से घिरे कर टापू में तब्दील है पक्की सड़कें लंबी दूरी तक पानी के बहाव से कट गई कहीं से भी आवागमन के लिए रास्ता नहीं है सहायता के लिए ग्रामीण आस लगाए बैठे  जान जोखिम में डालकर ट्यूब में बैठकर अपने मारीजो को अस्पताल पहुंचाने में मजबूर दिखाई दे रहे हैं। लगातार मूसलाधार बारिश होने से क्षेत्र के नदी नालों ने रौद्र रूप धारण कर लिया मौदहा बांध से पानी छोड़े जाने पर नदी नालों में और उफान आ गया है जिससे विकासखंड के तीन दर्जन से अधिक गांव का संपर्क शहर से कट गया आधा दर्जन गांव की स्थिति बहुत ही दैयनीय है हिमौली लदार,लरौंद, भवानी,चमरखन्ना मदारपुर गांव टापू में तब्दील कहीं से भी आवा गमन के लिए कोई रास्ता नहीं है 20-25 मी सड़के पानी के बहाव में कट गई ग्रामीण अपने मरीज को ट्यूब में बैठ कर इधर-उधर नदी नाले पार करते हुए देखे जा सकते हैं हिमौली पुर्व ग्राम प्रधान जुम्मन अली ने बताया तीन दिन से नदी और नालों में उफान के कारण गांव से निकलना मुश्किल है पूरी तरह से गांव टापू में तब्दील है किसी प्रकार की अभी सहायता सरकारी की ओर से मदद नहीं भेजी गई मरीज सुरेंद्र को ट्यूब में बैठाकर अस्पताल पहुंचा रहे हैं।इसी प्रकार लरौद गांव निवासी विष्णु शिवहरे ने बताया नदी का पानी गांव के चारों ओर से घेर लिया और यातायात बंद है जबकि इस संबंध में उप जिलाधिकारी को भी अवगत करा दिया गया अभी तक कोई सरकार की ओर से नाव आदि  नहीं भेजी गई इसी तरह भवानी निवासी गजेंद्र ने बताया कि चमार खन्ना भवानी पूरी तरह नदी ने घेर रखा है और 30 मी सड़क नदी के बहाव से  कट गई ग्रामीण अपने ग्रहस्ती का सामान इधर-उधर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ले जाकर रख रहे हैं वही मदारपुर ग्राम प्रधान अब्दुल्ला ने बताया कि नदी का बहाव बहुत तेज पानी पूरे गांव को घेर रखा है कहीं से भी निकलने के लिए कोई रास्ता नहीं है ग्रामीण बहुत ही आवश्यक कार्य से जान जोखिम में डालकर रखने को पार कर रहे हैं

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *