आज की ताजा खबर

स्कूल के रास्ते पर भैंस बंधी मिलने पर डीएम नाराज

top-news

मैनपुरी/कुरावली। जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने विकास खंड कुरावली के कम्पोजिट विद्यालय रीछपुरा के औचक निरीक्षण के दौरान उपस्थित शिक्षकों से कहा कि छात्रों के साथ मेहनत कर उन्हें बेहतर शिक्षा प्रदान करंे, छात्रों को संस्कारवान बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें, जो बच्चे नियमित रूप से विद्यालय से अनुपस्थित रहें, उनके अभिभावकों से संवाद कर बच्चों को प्रतिदन विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित करें, प्राथमिक विद्यालय ढिवैया के जो बच्चे मर्जर के उपरांत विद्यालय आये हैं, विशेषतौर पर उन छात्रों के अभिभावकों से निरतंर संवाद करंे। उन्होने विद्यालय के गेट पर भैंस बंधी पाये जाने पर मौके पर उपस्थित थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि विद्यालय गेट पर जानवर बांधने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करें।
   श्री सिंह ने जानकारी करने पर पाया कि विद्यालय में 85 छात्र पंजीकृत हैं, आज पंजीकृत छात्रों के सापेक्ष 61 छात्र विद्यालय में उपस्थित पाये गये, जिन्हें मीनू के अनुसार मध्यान्ह भोजन, फल, दूध समय से उपलब्ध कराया जा रहा है, आज छात्रों को मध्यान्ह भोजन में तेहरी उपलब्ध करायी गयी। प्राथमिक विद्यालय ढिवैया के मर्जर के उपरांत 23 छात्र एवं 02 सहा. अध्यापक शालिनी गुप्ता, किरण शाक्य, 01 शिक्षामित्र मिथलेश भी विद्यालय में उपस्थित मिलीं, विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव कुमार, सहा. अध्यापक अनीता, रूबी, शिक्षामित्र मनीषा, परिचारक विपिन भी उपस्थित पाये गये।
सिर्फ एक छात्र ही पर्यावरण ठीक से लिख सका
जिलाधिकारी ने विद्यालय के कक्षा-04 के छात्र आर्यन से पर्यावरण लिखवाकर देखा, कक्षा-04 का सिर्फ आर्यन ही पर्यावरण सहीं ढंग से लिख सका, जिस पर उन्होने उपस्थित शिक्षकों से कहा कि छात्रों को गहनता से शिक्षा प्रदान करें, आपकी बौद्धिक क्षमता का लाभ छात्रों को मिले ताकि बच्चे भी भविष्य में अपना नाम रोशन कर सकंे।
     नगर पंचायत के कार्यो का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी ने नगर पंचायत कुरावली में जल-निकासी, आम लोगों को मूल-भूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य सेक्टर के जल निकासी एवं सीवरेज योजनान्तर्गत मो़. वैदनटोला में मछली की दुकान से एच.पी. गैस ऐजेन्सी तक, मनोज के फील्ड से कृष्णा इलैक्टॉनिक तक, सरवर के मकान से अनिल के मकान तक आर.सी.सी., नाला निर्माण का कार्य का स्थलीय निरीक्षण करते हुये कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, मानकों का विशेष ध्यान रखा जाये, नाले-नालियों के ढाल पर विशेष नजर रखी जाये ताकि जल-भराव की स्थिति न रहे।
निरीक्षण के दौरान यह रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षाधिकारी दीपिका गुुप्ता, खंड शिक्षाधिकारी कुरावली रवि प्रकाश, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत कुरावली संदीप सिंह, प्रभारी निरीक्षक कुरावली के अलावा अनिल सक्सैना, अनुज कुमार आदि उपस्थित रहे।  

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *