आज की ताजा खबर

एसडीएम ने शिकायत का मौके पर पहुंचकर किया समाधान

top-news

सलोन (रायबरेली)।प्रदेश सरकार की पहल पर आमजन की समस्याओं के तुरंत समाधान करने के लिए मौके पर मामले का निस्तारण कराया जा रहा हैं। सलोन तहसील क्षेत्र के बेतोरा, गोपाल पुर ग्राम पंचायत में एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर विवादों को निस्तारित किया। शनिवार शाम को बेतोरा निवासी मो. शरीफ पुत्र नसीर, मो. राईस पुत्र नसीर, मो. अनीस पुत्र नजीर ने जिलाधिकारी को शिकायती प्राथर्ना पत्र देकर हड़बरारी करने की मांग की थी जिस पर उपजिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश मौके पर पहुँचकर दोनों पक्षों को सामने बुलाकर मामले का समझौता कराया। वही दूसरा प्रकरण निवासी गोपाल पुर के श्यामलाल ने सीडीओ को शिकायत पत्र देखर रास्ते का विवाद था मौके पर उपजिलाधिकारी पहुँचकर श्याम लाल व दूसरा पक्ष सुदामा को बुलाकर रास्ता खुलवाकर विवाद का समझौता कराया। एसडीएम ने कहा कि कोई राजस्व विभाग सम्बंधित शिकायत आती है तो उसका निस्तारण तत्काल कराया जायेगा। एसडीएम ने राजस्व कर्मचारियों से कहा कि एक-एक नागरिक की बात गंभीरता से सुने और मौके पर मामलों में समाधान की दिशा में कदम उठाए। उन्होंने मौजूद कर्मचारियों से कहा कि वे प्रत्येक समस्या का गंभीरता से संज्ञान लें और त्वरित एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित करें ताकि जनता की समस्याओं का शीघ्र समाधान हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।ग्रामीणों ने एसडीएम को खुले मुख से प्रशंसा की। इस दौरान तहसील कर्मचारी मौजूद रहे।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *