आज की ताजा खबर

लोधेश्वर धाम में भक्ति की वर्षा, हेलीकॉप्टर से डीएम व एसपी ने दिया पुष्पों का अर्घ्य

top-news

रामनगर (बाराबंकी)। श्रावण मास के दूसरे सोमवार के बाद मंगलवार को लोधेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धा, व्यवस्था और भक्ति का एक अनुपम संगम देखने को मिला। रामनगर स्थित इस ऐतिहासिक शिवधाम में हजारों कांवड़ियों और शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिन पर जिला प्रशासन द्वारा हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया। जैसे ही हेलीकॉप्टर से गुलाब और गेंदा पुष्पों की वर्षा शुरू हुई, पूरा वातावरण ‘हर हर महादेव’ और ‘बम बम भोले’ के उद्घोष से गूंज उठा। यह दृश्य न केवल भक्तों के लिए अविस्मरणीय रहा, बल्कि श्रद्धा से सराबोर हर मन भावविभोर हो उठा। हालांकि यह हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा का कार्यक्रम सावन के किसी भी सोमवार के दिन होता तो इसका दृश्य अत्यंत विशाल होता।
 प्रशासन की पहल, मुख्यमंत्री की मंशा 
इस विशेष आयोजन में जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय स्वयं हेलीकॉप्टर से पुष्प अर्पित करते नजर आए। डीएम त्रिपाठी ने बताया कि यह आयोजन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुरूप श्रद्धालुओं के प्रति सम्मान और सेवा का प्रतीक है। लोधेश्वर धाम में हर वर्ष बढ़ती श्रद्धा को देखते हुए, प्रशासन इसे और अधिक व्यवस्थित व दिव्य बनाने के लिए संकल्पित है। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आश्वस्त किया कि पुलिस टीम चौकस है। हमारा लक्ष्य यह है कि हर भक्त निर्विघ्न दर्शन कर सके और श्रद्धा के इस पर्व को पूर्ण संतोष के साथ जी सके।
मंदिर प्रांगण में श्रद्धा का सैलाब 
मंदिर के प्रसिद्ध पुजारी आदित्य तिवारी ने बताया कि प्रातःकाल से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें मंदिर परिसर में लगी रहीं। जलाभिषेक हेतु भक्त घंटों प्रतीक्षा करते हुए पूरी आस्था के साथ शिवलिंग पर जल चढ़ा रहे हैं। “यह दृश्य किसी बड़े धार्मिक महाकुंभ से कम नहीं है,” उन्होंने कहा।
 जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति ने बढ़ाया उत्साह
श्रद्धा के इस महोत्सव में जनप्रतिनिधियों की भागीदारी भी उल्लेखनीय रही। पूर्व विधायक शरद अवस्थी, ग्राम प्रधान राजन तिवारी सहित कई जनप्रतिनिधि लोधेश्वर पहुंचे, जलाभिषेक किया और श्रद्धालुओं के बीच समय बिताया। इस अवसर पर एसडीएम विवेकशील यादव, सीओ गरिमा पंत, कोतवाली प्रभारी अनिल पांडे और चौकी प्रभारी संतोष कुमार त्रिपाठी सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भी मंदिर परिसर में मौजूद रहे।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *