आज की ताजा खबर

खुरपका-मुंहपका नियंत्रण अभियान शुरू, डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ

top-news

बाराबंकी।जनपद में खुरपका-मुंहपका (एफएमडी) रोग की रोकथाम के उद्देश्य से बुधवार को जिला प्रशासन ने व्यापक टीकाकरण अभियान की शुरुआत की। कलेक्ट्रेट परिसर से जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर अभियान की 37 टीमें रवाना कीं। प्रत्येक टीम में 8 से 10 सदस्य शामिल हैं। इस अभियान में विभाग की 19 मोबाइल वैन लगाई गई है। जोकि चार लाख 7300 भैंसो और एक एक लाख 95 हजार 500 गायों का टीकाकरण करेंगी। बता दे की 23 जुलाई से शुरू हुए इस अभियान के छठवें चरण के तहत 45 दिन तक वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह बीमारी न सिर्फ पशुओं के स्वास्थ्य को प्रभावित करती है बल्कि किसानों की आजीविका पर भी प्रतिकूल असर डालती है। उन्होंने सभी पशु चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक गांव में शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करते हुए उसका ऑनलाइन रिकॉर्ड भारत पशुधन ऐप पर दर्ज करें। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अतुल कुमार अवस्थी ने बताया कि एफएमडी एक संक्रामक वायरस जनित बीमारी है, जो मुंह में छाले, बुखार, लंगड़ापन और दूध उत्पादन में गिरावट जैसे लक्षणों के रूप में सामने आती है। यदि समय पर इलाज न मिले, तो यह जानलेवा भी हो सकती है। उन्होंने बताया कि यह टीकाकरण हर छह माह के अंतराल पर किया जाता है। इस चरण में 23 जुलाई से 5 सितंबर तक ग्राम स्तर पर विशेष अभियान चलेगा। चार माह से कम उम्र के तथा आठ माह से अधिक गर्भधारण कर चुकी मादा पशुओं को टीका नहीं लगेगा।भारत सरकार की योजना के तहत यह टीकाकरण पूर्णत: निःशुल्क किया जाएगा। अभियान की निगरानी के लिए डॉ. सुरजीत सिंह को नोडल अधिकारी और डॉ. सुधीर कुमार को कंट्रोल रूम प्रभारी नियुक्त किया गया है।शुभारंभ कार्यक्रम में उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी, पशुधन प्रसार अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *