आज की ताजा खबर

रामनगर और सूरतगंज ब्लॉकों में योजनाओं की समीक्षा

top-news

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य विनोद कुमार पटेल ने शनिवार को जनपद के रामनगर व सूरतगंज ब्लॉकों में विभिन्न स्थलों का दौरा कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के संचालन की वस्तुस्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं, विकास योजनाओं, खाद आपूर्ति और नगर निकाय की कार्यप्रणाली की विस्तार से समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
 सीएचसी रामनगर में व्यवस्थाओं का जायजा, मरीजों से लिया फीडबैक 
निरीक्षण की शुरुआत रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से हुई, जहां श्री पटेल ने ओपीडी, एक्स-रे कक्ष, इमरजेंसी, ऑपरेशन थिएटर और अल्ट्रासाउंड यूनिट सहित विभिन्न विभागों का अवलोकन किया। उन्होंने संविदा स्टाफ नर्स सविता यादव से प्रसव रजिस्टर मंगाकर हाल ही में डिलीवरी करा चुकी महिलाओं से दूरभाष पर संवाद किया। महिलाओं और उनके परिजनों ने अस्पताल की सेवाओं व नर्सिंग स्टाफ की प्रशंसा की। सीएचसी अधीक्षक डॉ. प्रणव कुमार श्रीवास्तव ने अस्पताल तक जाने वाले मार्ग और परिसर की समतलीकरण की जानकारी देते हुए बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा शासन को प्रस्ताव भेजा जा चुका है, बजट मिलते ही कार्य शुरू होंगे। इस मौके पर एसीएमओ डॉ. राजीव कुमार सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉ. आफताब, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, एचईओ नीरज वर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
 नगर पंचायत और विकास खंड कार्यालय में समीक्षा बैठक 
सीएचसी निरीक्षण के पश्चात आयोग सदस्य ने नगर पंचायत सभागार में नगर अध्यक्ष रामशरण पाठक व ईओ अशोक खरवार संग बैठक कर नगर क्षेत्र में संचालित योजनाओं की स्थिति पर फीडबैक लिया। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र नागरिक को मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। बैठक के उपरांत उन्हें प्रतीक चिन्ह व पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। विकासखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ जितेंद्र कुमार, एडीओ पंचायत अभय शुक्ला, एडीओ कृषि डॉ. दलबीर सिंह यादव आदि से मनरेगा, गौशालाओं, स्वयं सहायता समूहों व अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई। इसके बाद परिसर में पीपल का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
 सूरतगंज में सीएचसी और पंचायत स्तर पर हुई समीक्षा 
इसके बाद श्री पटेल ने सूरतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और ब्लॉक मुख्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं, दवाओं की उपलब्धता, स्टाफ की उपस्थिति और चिकित्सा उपकरणों की स्थिति की पड़ताल की। सीएचसी अधीक्षक डॉ. राजर्षि त्रिपाठी से जानकारी लेने के साथ-साथ मरीजों से सेवाओं की गुणवत्ता के संबंध में बात भी की। खंड विकास अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह से क्षेत्र की 15 पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली। सहायक विकास अधिकारी सहकारिता आशाराम से यूरिया की उपलब्धता को लेकर बातचीत की गई। अधिकारी ने आपूर्ति को सामान्य बताया, जबकि कुछ किसानों ने यूरिया की किल्लत की शिकायत की।
कमियों की जगह कार्यों की प्रगति पर केंद्रित रहा दौरा 
पत्रकारों द्वारा कमियों से जुड़े सवालों पर सदस्य विनोद पटेल ने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जमीनी हकीकत को समझना और क्रियान्वयन को गति देना है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित न रहे। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की कमान कोतवाल अनिल कुमार पांडेय और उनकी टीम ने संभाली।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *