आज की ताजा खबर

एनएच-31 पर आयेदिन तड़प-तड़प मर रहे गौवंश

top-news

पाटन-उन्नाव। तहसील बीघापुर क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाइवे-31 पर चिकंदरपुर के पास आयेदिन अन्ना गौवंश की मौतें हो रही हैं। जब अन्ना गौवंशों की शिकायत किसी भी जिम्मेदार अधिकारी से कर दो तो उनके पास सिर्फ एक ही जवाब होता हैं दिखवाते हैं, पर क्या ही दिखवाते हैं यह किसी को कोई जानकारी नहीं हैं। तहसील तथा विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत कई ऐसी गौशालायें है, जहां अन्ना गौवंश भूख और प्यासा से तड़प-तड़प कर मर रहे हैं और जो गौवंश गौशालाओं के अंदर मर रहे हैं उनको उठाकर बाहर फेंक दिया जाता हैं, फिर उनको कुत्ते नोच-नोचकर खाते हैं। जिम्मेदारों के खिलाफ चाहे जितना लिख लो चाहे जितनी शिकायत कर लो उनके कानों में जू तक नहीं रेंगता हैं। उतर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ चाहे अधिकारियों को चाहे जितना आदेश दें मगर अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ता है। ग्राम पंचायत अधिकारी हो या ग्राम प्रधान हो जब यही लोग गौवंशों के हक के पैसों पर डांका डालने का काम कर रहे हैं। जिसकी वजह से अन्ना गौवंश तड़प तड़प मरने को मजबूर हों रहे हैं।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *