आज की ताजा खबर

कारगिल के शहीदों को समर्पित 530 पौधों का रोपण

top-news

बाराबंकी। कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर सैनिकों की स्मृति में युवराष्ट्र संस्था ने "एक पेड़ शहीदों के नाम" अभियान की शुरुआत की। इस पर्यावरणीय पहल के तहत जिले के 8 महाविद्यालयों में संगोष्ठियों के साथ 530 पौधों का रोपण किया गया। हर पौधे की देखभाल के लिए एक "वृक्ष मित्र" नामित किया गया, ताकि पर्यावरण के साथ-साथ शहीदों की स्मृति भी जीवंत बनी रहे। मुख्य कार्यक्रम सहयोगी डिग्री कॉलेज, खुशहालपुर में हुआ, जहां आरएसएस के सह जिला कार्यवाह पारितोष ने इसे राष्ट्रभक्ति से जोड़ते हुए युवाओं को प्रेरित किया। उन्होंने कहा, “यह केवल पौधारोपण नहीं, बल्कि शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि है।” संगोष्ठी में दो मिनट का मौन रखकर वीरों को श्रद्धांजलि दी गई। 89 वृक्ष मित्रों ने पौधे लगाकर पर्यावरण रक्षा का संकल्प लिया। जिला संयोजक प्रभात ने बताया कि जवाहर लाल मेमोरियल पीजी कॉलेज, टीआरसी लॉ कॉलेज, साई पीजी कॉलेज, पीएल मेमोरियल डिग्री कॉलेज, मोहन लाल पीजी कॉलेज, रामनगर पीजी कॉलेज सहित कुल 8 संस्थानों में यह आयोजन हुआ। आरएसएस जिला कार्यवाह सुधीर ने कहा, “प्रकृति की रक्षा, राष्ट्र रक्षा की ओर प्रेरणादायक कदम है।” यह अभियान 29 जुलाई तक चलेगा। कार्यक्रम में जिला सह संयोजक कर्तव्य, कॉलेज प्रबंधक अरुण कुमार वर्मा, छात्र-छात्राएं व शिक्षक मौजूद रहे।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *