आज की ताजा खबर

विद्युत कटौती का विरोध कर व्यापारियों किया प्रदर्शन

top-news

राठ(हमीरपुर)। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल राठ हमीरपुर द्वारा आज प्रदेश में हो रही भीषण बिजली कटौती एवं विद्युत आयोग द्वारा प्रस्तावित लगभग 45 फीसदी विद्युत दरो के बढ़ाये जाने के विरोध किया तथा उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री द्वारा व्यापारियों (बनियों) के ऊपर की गई टिप्पणी के संबंध में एक ज्ञापन प्रदेश के मुख्यमंत्री को उप जिला अधिकारी राठ के माध्यम से भेजा।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष केजी अग्रवाल एवं प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों द्वारा दिये गये ज्ञापन में बताया गया कि लगातार बिजली कटौती एक गंभीर समस्या हो गई है जिससे व्यापारियों व आम जनमानस को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली कटौती के कारण व्यापारिक गतिविधियों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहे हैं। व्यापारियों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया  कि उत्तर प्रदेश विद्युत वियामक आयोग द्वारा आपके समक्ष बिजली की दरो एवं फिक्स चार्ज को बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया है। प्रस्ताव स्वीकृत होने की दशा में मध्यवर्गीय एवं निम्न वर्गीय परिवारों के हितों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा तथा गरीबी रेखा के नीचे आने वाले उपभोक्ताओं को तीन रुपया की जगह चार रुपए प्रति यूनिट की दर से भुगतान देना होगा। व्यापारियों ने बताया कि वर्तमान में स्मार्ट मीटर बिजली उपयोग से अधिक रीडिंग दे रही हैं जिसे चेक मीटर में भी गलत ठहराया है। उपरोक्त स्मार्ट मीटर लगाए जाने वाली दोनों कंपनियों को पूर्व में गोवा में भी ब्लैक लिस्टेड किया गया था। व्यापारियों ने सीएम से निवेदन करते हुए लिखा कि इस अनुबंध की भी पुन समीक्षा करने का कष्ट करें। व्यापारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के मध्य एक बैठक के दौरान व्यापारियों (बनियों) के ऊपर जो टिप्पणी की है यह टिप्पणी सामाजिक ताने वाने को तोड़ने वाली है। व्यापारियों ने ज्ञापन में अनुरोध करते हुए लिखा कि उनकी मांगों पर ध्यान आकर्षित किया जाये और उचित प्रभावी कार्रवाई की जाये। ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष केजी अग्रवाल, नगर अध्यक्ष काशी प्रसाद गुप्ता, नगर महामंत्री रहमत वेंग, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता, प्रदेश मंत्री युवा राजेश अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा दीपेंद्र बुधौलिया, मोहम्मद अनवार, युवा व्यापार मण्डल से उमाशंकर गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, ऑटो मोबाइल से कामतानाथ बवेले, मनोज आनन्द, अशोक गुप्ता, शु मर्चेंन्ट राजेंद्र गुप्ता, नौसे खां, महिला प्रकोष्ठ की कोषाध्यक्ष निधि गुप्ता, महिला प्रकोष्ठ की उपाध्यक्ष ज्योति गुप्ता, सप्पू ठेकेदार, राशीद वारसी, अरुण सोनी, अशोक कुमार सोनी, प्रेम नारायण गुप्ता, अखिलेश कुमार गुप्ता, बृजेंद्र कुमार गुप्ता, पुस्तक व्यापार मण्डल से मनोज कुमार अग्रवाल, प्रमोद बजाज, ग़ल्ला व्यापार मण्डल से महेश अग्रवाल, हरी प्रकाश गुप्ता, रेडीमेड व्यापार संघ से मनोज सोनी, राजा खान, दीपू अग्रवाल, रमेश चंचल, ऑटो पार्ट्स से मनोज गुप्ता सहित विभिन्न इकाईयो के सैकड़ो व्यापारी उपस्थित रहे।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *