आज की ताजा खबर

दो भाईयों की कलाई पर अब कौन बांधेगा राखी

top-news

मैनपुरी। बेवर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 34 पर गांव नगला ताल के पास शुक्रवार की दोपहर भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे में मृत सुजाता, इंद्रपाल सिंह की इकलौती बेटी थीं। उनके परिवार में तीन बेटे इंद्रपाल, दीपक और राकेश हैं। इस हादसे में दीपक की भी मौत हो गई। परिवार गमगीन हैं। दो अन्य भाई अवधेश और राकेश का रो-रोकर बुरा हाल है। वह फफक-फफक कर कहने लगे कि सुजाता चली गई। उसने दीपक से अपने स्नेह का बंधन तो निभा लिया। मगर, अब बचे हुए दो भाइयों की कलाई पर राखी कौन बांधेगा।
तीन भाइयों में इकलौती बहन सुजाता की शादी पांच साल पहले ही प्रशांत के साथ हुई थी। प्रशांत भदौरिया की स्थिति तो अपनी पत्नी और बेटी का शव देखकर यह हो गई कि उनके रुंधे गले से आवाज तक नहीं निकल रही थीं। बस आंखों में आंसुओं का सैलाब उमड़ रहा था। मृतकम पूजा और दीपक की शादी 14 साल पहले हुई थी। बीती 3 मई को ही उन्होंने शादी की 14वीं वर्षगांठ मनाई थी। कार में दीपक और पूजा आगे ही बैठे थे। दोनों की एक साथ मौत इनकी एक बेटी आशी की मौत इस हादसे में होने से परिवारीजनों में मातम पसरा हुआ है।
आराध्या के जीवन सलामती की दुआ परिजन कर रहे
कार हादसे में गंभीर आराध्या के जीवन की सलामती की दुआ पूरा परिवार कर रहा है। दीपक की पत्नी पूजा का मायका कन्नौज के सौरिख के स्थित जगदीशपुर गांव में है। पूजा के पिता, माता की मौत हो चुकी है। अब पूजा के मायके में सिर्फ एक भाई धर्मेंद्र हैं, जो कि पेशे से किसान हैं।
जन्मदिन समारोह से लौट रहा था परिवार
बेवर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 34 पर गांव नगला ताल के पास शुक्रवार की दोपहर भीषण सड़क हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई। एक बच्ची घायल है। किशनी थाना क्षेत्र के गांव हरीपुर कैथोली का यह परिवार आगरा में आयोजित जन्मदिन समारोह से लौट रहा था। इस हादसे में मूलरूप से हरीपुर कैथोली गांव और हाल निवासी आवास विकास कॉलोनी, छिबरामऊ, कन्नौज निवासी 36 बर्षीय दीपक चौहान, पत्नी 34 बर्षीय पूजा, बेटी 9 बर्षीय आशी, बहन 35 बर्षीय सुजाता निवासी फरुर्खाबाद व 4 बर्षीय भांजी आर्या की मौत हो गई थी, तथा 11 बर्षीय आराध्या गंभीर घायल है। जिसका इलाज सैफई मेडीकल कॉलेज में चल रहा है।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *