आज की ताजा खबर

जल शक्ति मंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण, राहत सामग्री बांटी

top-news

उरई (जालौन)। उत्तर प्रदेश सरकार बाढ़ जैसी आपदा की इस चुनौतीपूर्ण घड़ी में पूरी तरह सक्रिय है और मुख्यमंत्री स्वयं हालात की निगरानी कर रहे हैं। सरकार के निर्देश पर वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों को लगातार प्रभावित क्षेत्रों में भेजा जा रहा है, ताकि पीड़ितों को त्वरित राहत एवं सहायता उपलब्ध कराई जा सके। उक्त बात प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांटते हुये कही।
इसी क्रम में प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने जनपद के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया और जमीनी स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने सबसे पहले जालौन और कालपी तहसीलों के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया, जिसके पश्चात उन्होंने रामपुरा विकासखंड के जगम्मनपुर में एसकेडी पब्लिक स्कूल में ग्राम भिटौरा और कंजौसा के 180 बाढ़ पीड़ितों को सरकारी राहत किटों का वितरण किया। इन राहत किटों में दैनिक जीवन की आवश्यक वस्तुएं चावल, आटा, दाल, आलू, तेल, नमक, मसाले, बिस्कुट, लाई, साबुन, सैनिटरी पैड, कपड़ा, बाल्टी, तिरपाल आदि उपलब्ध कराई गईं, जिससे बाढ़ से प्रभावित परिवारों को तत्काल सहारा मिल सके। जल शक्ति मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सरकार बाढ़ पीड़ितों के साथ पूरी संवेदनशीलता के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष बुंदेलखंड में औसत से अधिक वर्षा होने के कारण यमुना, पहूज और सिंध नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ा, जिससे अनेक गांवों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। हालांकि अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है और अगले दो दिनों में अधिकांश क्षेत्रों से पानी उतरने की संभावना है। सरकार द्वारा पहले से ही बाढ़ की संभावनाओं को देखते हुए समुचित तैयारियां की गई थीं। प्रभावित गांवों में राहत शिविर, विद्यालय और पंचायत भवनों को शरणस्थलों के रूप में चिह्नित किया गया है, जहां भोजन, रहने और चिकित्सा की पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। बीमारियों की आशंका को देखते हुए चिकित्सकों की टीमें सतत निगरानी में लगी हुई हैं। पशुधन की सुरक्षा के लिए चारा, टीकाकरण और चिकित्सकीय सेवाएं सुलभ कराई गई हैं। शहरी क्षेत्रों में जलभराव से निपटने के लिए पंपिंग सेटों के माध्यम से जल निकासी का कार्य तेजी से चल रहा है। मंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार की नीति “कोई भी प्रभावित परिवार सहायता से वंचित न रहे” के सिद्धांत पर आधारित है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बाढ़ प्रभावित लोगों के पुनर्वास और मुआवजे की कार्यवाही भी प्रारंभ की जा चुकी है। जिन परिवारों को पहले से प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास उपलब्ध हैं लेकिन वह पैतृक घरों में रहते थे और इस आपदा से प्रभावित हुए हैं, उनकी भी राहत के लिए विशेष योजना बनाई जा रही है। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि प्रशासन लगातार राहत कार्यों में जुटा हुआ है। जिन क्षेत्रों में सड़क संपर्क नहीं है, वहां नावों के माध्यम से राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। प्रशासनिक टीमें गांव-गांव जाकर स्थिति का आकलन कर रही हैं और जरूरतमंदों को समय पर सहायता दी जा रही है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी, माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी, एमएलसी प्रतिनिधि आर.पी. निरंजन, पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी के.के. सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संजय कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह बना जी, अरविंद सिंह चौहान, अशोक राठौर, उप जिलाधिकारी वेदप्रिय आर्य, उप जिलाधिकारी न्यायायिक विश्वेश्वर सिंह, तहसीलदार गौरव सिंह, नायब तहसीलदार भुवनेश कुमार, क्षेत्राधिकारी रामसिंह, रामपुरा थाना प्रभारी रजत कुमार सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
बाढ़ पीड़ितों की भीड़ में घुल मिलकर मिले मंत्री
प्रदेश सरकार के मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह बड़े बेतकल्लुफ अंदाज में बाढ़ पीड़ितों की भीड़ में प्रवेश करके अनेक लोगों से मुलाकात कर उनका नाम व गांव पूंछकर समस्याओं के बारे में जाना एवं वहां उपस्थित संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण करने के निर्देश दिए।
राहत सामग्री किट प्रकार प्रसन्न दिखाई दिए ग्रामीण
प्रदेश सरकार द्वारा बाढ़ पीड़ितों को वितरित की गई राहत सामग्री किट पाकर ग्राम कंजौसा भिटौरा के ग्रामीण हर्षित व संतुष्ट दिखाई दिए। कंजौसा निवासी रामनारायण ने बताया कि मेरा सब सामान बाढ़ के पानी में डूब कर खराब हो गया था इस सामग्री से कुछ दिनों की व्यवस्था बन जाएगी।
पत्रकारों की आरक्षित दीर्घा में जमकर बैठे युवा नेता
समाचार कवरेज करने के लिए प्रशासन द्वारा पत्रकारों के लिए आरक्षित की गई दीर्घा में कुर्सियों पर युवा नेताओं ने जबरन कब्जा कर लिए जिससे खबरनवीसों को काफी परेशानी का सामना करते हुए खड़े-खड़े कार्यक्रम की कवरेज करना पड़ी।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *