आज की ताजा खबर

लखनऊ पुलिस की बड़ी कामयाबी: अंतर्राज्यीय साइबर ठग गिरफ्तार

top-news

लखनऊ गोसाईगंज लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की गोसाईगंज थाना और साइबर क्राइम सेल की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार अंतर्राज्यीय साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। ये ठग फेसबुक पर फर्जी पेज बनाकर केले की उन्नत प्रजाति के पौधे सस्ते दामों में बेचने का झांसा देकर लोगों से ठगी करते थे। पुलिस ने महाराष्ट्र और कर्नाटक से इन ठगों को धर दबोचा और उनके पास से 6 मोबाइल फोन, 2 एटीएम कार्ड बरामद किए। साथ ही, अभियुक्तों के बैंक खातों में 4 लाख रुपये फ्रीज किए गए।
घटना का खुलासा तब हुआ जब कासिमपुर बिरूहा निवासी अवधेश कुमार ने 30 जून को गोसाईगंज थाने में शिकायत दर्ज की। अवधेश ने बताया कि फेसबुक पेज 'Fac Bioplants' के जरिए उनसे संपर्क कर फर्जी सर्टिफिकेट भेजे गए और 29,25,500 रुपये की ठगी की गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर तकनीक की मदद से चार अभियुक्तों—बाबूराव संभाजी माली (महाराष्ट्र), कल्लाप्या पट्टादमध, मोहम्मद रफीक गनीसाब तम्बोली और बलप्पा भीमप्पा बांदीवाद्दर (कर्नाटक)—को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में पता चला कि ये ठग कई फर्जी फेसबुक पेज जैसे 'Shiv Shivbioplants', 'Anand Shivkumar', और 'Sai Nursery' के जरिए देशभर में लोगों को निशाना बनाते थे। वे फर्जी सर्टिफिकेट भेजकर भरोसा जीतते और फिर पैसे अपने खातों में ट्रांसफर करवाते। इस मामले में गोसाईगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया, जिसमें आईटी एक्ट और बीएनएस की धाराएं शामिल हैं।
पुलिस आयुक्त ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि साइबर ठगी के खिलाफ अभियान तेज किया जाएगा। अन्य राज्यों में भी इनके खिलाफ शिकायतें दर्ज हैं, जिन पर आगे की कार्रवाई जारी है।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *