आज की ताजा खबर

रक्षाबंधन पर रोडवेज चालक, परिचालको को छुट्टी नहीं

top-news

मैनपुरी। बहन भाई के अट्ट बंधन का प्रतीक त्योहार रक्षाबंधन पर रोडवेज विभाग के चालक और परिचालकों के साथ कार्यशाला में कार्य करने वाले कर्मचारियों को अवकाश नहीं मिलेगा। यूपीएसआरटीसी के निर्देश पर मैनपुरी डिपो के अधिकारियों ने रक्षाबंधन पर बहनों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए कार्य योजना तैयार कर ली है। ज्ञात हो कि मैनपुरी डिपो के बेड़े में 82 बसें हैं, जिनके संचालन के लिए 148 परिचालक और 145 चालक हैं। रक्षाबंधन का त्योहार 9 अगस्त को देशभर में मनाया जाएगा। इस दौरान बसों में बड़ी संख्या में बहनें यात्रा करती हैं। एआरएम संजीव कुमार ने बताया कि रक्षाबंधन पर यात्रियों के सफर को बेहतर बनाने के लिए सभी चालक- परिचालकों के अवकाश को निरस्त कर दिया गया है।
विशेष परिस्थति में मंजूर होगा अवकाश
एआरएम ने बताया कि विशेष परिस्थिति में ही चालक-परिचालकों का अवकाश मंजूर होगा। इसके अलावा कार्यशाला कर्मचारियों और संचालन लिपिक को भी अवकाश नही मिल सकेगा। मार्गों पर बसों की संख्या बढ़ाने के साथ उसके चक्कर भी बढ़ाए जाएंगे।
रक्षाबंधन पर बाजार में छाई रौनक, बिक रहा घेवर
श्रावण मास में घेवर की खूब बिक्री होती है। बाजार में केसर और रबड़ी वाला घेवर छाया हुआ है, ग्राहक घेवर की खूब खरीदारी कर रहे हैं। घेवर 320 रुपये से लेकर 700 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। रक्षाबंधन के नजदीक आते ही, बाजार में घेवर की मांग बढ़ गई है। बाजार में घेवर की कई वैरायटी उपलब्ध है। अब रक्षाबंधन के करीब आते ही इसकी बिक्री बढ़ गई है।
केसर और रबड़ी वाले घेवर की मांग
एक मिष्ठान विक्रेता ने बताया कि बाजार में विभिन्न किस्म के घेवर उपलब्ध हैं। ग्राहकों को केसर और रबड़ी वाला घेवर ही सबसे अधिक पसंद आ रहा है। दुकानदार ने बताया कि बाजार में रिफाइंड में बने घेवर की कीमत 320 से 350 रुपये प्रति किलो है। वहीं देशी घी का घेवर 700 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *