आज की ताजा खबर

सपा नेता जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

top-news

उन्नाव। समाजवादी पार्टी कार्यालय में समाजवादी आंदोलन के पुरोधा ’छोटे लोहिया’ स्व. जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। जिलाध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने स्व. जनेश्वर मिश्र के जीवन एवं उनके विचारों का स्मरण करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्री यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र जन संघर्ष के प्रहरी और संसद के अद्भुत वक्ता रहे। जनेश्वर जी ने जीवनभर वंचितों, किसानों, मज़दूरों और पिछड़ों के अधिकारों की लड़ाई लड़ी। उनका जीवन, विचार और संघर्ष आज भी समाजवादी आंदोलन की प्रेरणा हैं। हम सभी समाजवादी उनके अधूरे सपनों को साकार करने के लिए संकल्पबद्ध हैं। इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री सुधीर रावत, जिला उपाध्यक्ष शिवशंकर वर्मा, साधु यादव, नरेंद्र लोधी, राहुल अग्निहोत्री, अंकित यादव, लकी यादव, जिला सचिव रामबहादुर यादव, सदर विधानसभा अध्यक्ष मनीष सैनी, गुड्डू शुक्ला, ओमप्रकाश पासवान, राजेंद्र यादव, राहुल गौतम, नितिन पटेल, वीरेंद्र यादव, मुकेश रावत, मनजीत यादव, प्रेम यादव, पंकज लोधी, अनमोल सिंह, योगेंद्र यादव, लोकेश श्रीवास्तव, मो०अकरम, राजबहादुर सिंह चौहान, छोटेलाल भारतीय आदि पदाधिकारी व कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *