आज की ताजा खबर

यूरिया की कालाबाजारी तथा अधिक दाम वसूलने का आरोप,दो थोक विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित

top-news

पीलीभीत । पीलीभीत में यूरिया की कालाबाजारी और अधिक दाम वसूलने की शिकायत पर प्रशासन ने रविवार को दो थोक उर्वरक विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं। यह कार्रवाई बीसलपुर की मैसर्स ज्वाला सरन जगदीश सरन फर्म और पीलीभीत शहर के मैसर्स शंकर खाद भंडार पर की गई है। पांच दिन पूर्व कृषि विभाग आठ उर्वरकों के लाईसेंस निलंबित कर चुका है। प्रशासन की बड़ी कार्रवाई के बाद भी उर्वरक विक्रेता घोटाला करने से बाज नहीं आ रहे है।
जिला कृषि अधिकारी पीलीभीत नरेंद्र कुमार ने मीडिया को बताया दोनों फर्मों के लाइसेंस निलंबित कर एक सप्ताह में स्पष्टीकरण और साक्ष्य प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए हैं। संतोषजनक उत्तर न मिलने पर दोनों फर्मों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी भी दी गई है।
अधिकारी के अनुसार मझोला की ज्योति फर्टिलाइजर्स के संचालक रामऔतार अग्रवाल ने 21 जुलाई को डीएम को शिकायत कर आरोप लगाया कि बीसलपुर फर्म के मालिक अपूर्व अग्रवाल ने यूरिया 260 रुपये में देने के साथ ही 55 हजार रुपये का अन्य सामान जिंक, जाइम आदि) बाजार दर से दोगुने दाम पर खरीदने का दबाव डाला। मझोला तक भाड़ा जोड़ने पर यूरिया 280 रुपये प्रति बोरी पड़ रही थी। जबकि शासन की अधिकतम दर 270 रुपये है। आपत्ति करने पर यूरिया देने से मना कर दिया गया।
शंकर खाद भंडार पर भी यूरिया और डीएपी निर्धारित मूल्य से 20-25 रुपये अधिक पर बेचने के आरोप लगे हैं। विरोध करने पर उर्वरक न देने की शिकायत भी मिली।कृषि अधिकारी के अनुसार उक्त दोनों आरोपित फर्मों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।
।।।।।।।।।।। Box।।।।।।।।।
कृषि विभाग आठ लाइसेंस निलंबित कर चुका है
पीलीभीत।  पीओएस मशीन से उवर्रक न वितरित किए जाने के प्रकरण में कृषि विभाग पांच दिन पूर्व आठ उवर्रक बिक्री केंद्र के लाइसेंस निलंबित कर चुका हैं। रिटेल उर्वरक विक्रेताओं का ऑन लाइन पीओएस मशीन का स्टाक पोर्टल से निकालकर रिटेल विकेताओं के प्रतिष्ठानों पर भौतिक रूप से उपलब्ध यूरिया स्टॉक का सत्यापन फोन के माध्यम से किया गया था। इसमें न्यू कृषि किसान सेवा केन्द्र, बमरौली पीओएस में कुल यूरिया 725 बैग था और मौके पर 90 बैग ,गंगवार खाद भण्डार, पिपरिया संजयपुर पीओएस में कुल यूरिया 275 बैग था , मौके पर शून्य बैग यूरिया सम्भार पाया गया। गंगवार खाद भण्डार, आजमपुर बरखेड़ा के पीओएस में कुल यूरिया 792 बैग था और मौके पर 100 बैग यूरिया पाया गया। देव किसान खाद भण्डार, बीसलपुर पीओएस में कुल यूरिया 291 बैग था तथा मौके पर 100 बैग यूरिया, बालाजी फर्टिलाइजर बिलसण्डा पीओएस में कुल यूरिया 2055 बैग था तथा मौके पर 1000 बैग यूरिया, किसान सागर कृषि सेवा केन्द्र माधौटाडा पीओएस में कुल यूरिया 697 बैग था तथा मौके पर शून्य बैग यूरिया पाया गया। आईएफएफडीसी कृषक सेवा केन्द्र, नवदिया सुखदासपुर पूरनपुर पीओएस में कुल यूरिया 443 बैग था तथा मौके पर शून्य बैग यूरिया पाया गया। औधानिक उत्पादन एवं विपणन सहकारी समिति कलीनगर पीओएस में कुल यूरिया 475 बैग था तथा मौके पर शून्य बैग यूरिया पाया गया।
जिला कृषि अधिकारी नरेंद्र पाल के अनुसार इससे स्पष्ट हुआ कि संबंधित उर्वरक विक्रेताओं ने यूरिया की बिक्री बिना पीओएस मशीन के की। इन सभी विक्रेताओं के उर्वरक बिकी प्राधिकारी पत्र (लाइसेन्स) तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर स्पष्टीकरण मांगा जा चुका है।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *