आज की ताजा खबर

अखिलेश यादव को 2008 की ये बात याद दिलाने लगीं मायावती ,लखनऊ में महारैली से पहले हाथी की चाल !

top-news

यूपी की पूर्व सीएम मायावती  ने एक बार फिर सपा और कांग्रेस को निशाने पर लिया है. 9 अक्टूबर के दिन लखनऊ में होने वाली बसपा की महारैली से पहले मायावती ने सोशल मीडिया X पर ट्वीट करके हुए, अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला है और कांग्रेस को भी निशाने पर लिया है. मायावती ने साल 2008 की घटना का जिक्र करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, बसपा की सरकार ने साल 2008 में अलीगढ़ मंडल में आने वाले कासगंज को जिला मुख्यालय का दर्जा देकर, उसे कांशीराम नगर बनाया था. मगर सपा ने हमेशा मान्यवर कांशीराम के मूवमेंट को कमजोर करने की कोशिश की. सपा ने अपनी जातिवादी सोच और राजनीतिक द्वेष के कारण कांशीराम नगर का नाम बदल दिया. मायावती ने आगे लिखा, कांशीराम के नाम पर बसपा की सरकार ने कई कॉलेजों, अस्पतालों, विश्वविद्यालयों का निर्माण करवाया. इनका नाम मान्यवर कांशीराम के नाम पर ही रखा गया. मगर सपा ने इनमें से अधिकतर के नाम बदल दिए. ये सपा का दलित विरोधी चेहरा दिखाता है. इसी के साथ बसपा सुप्रीमो मायावती ने सपा और कांग्रेस को घेरते हुए लिखा कि जब कांशीराम का निधन हुआ तो यूपी की सपा सरकार और केंद्र में मौजूद कांग्रेस की सरकार ने एक दिन का भी राष्ट्रीय या राजकीय शोक घोषित नहीं किया. मायावती ने सपा और कांग्रेस को टारगेट करते हुए लिखा कि सपा और कांग्रेस राजनीति और वोटों की खातिर मान्यवर कांशीराम को याद करती हैं. ये उनका दिखावा और छलावा है. मायावती ने समाज को संदेश भी दिया कि लोगों को जातिवादी और संकीर्ण सोच वाली सपा-कांग्रेस से सजग और सावधान रहने की जरूरत है. 

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *