आज की ताजा खबर

अखिलेश यादव और आजम खां की मुलाकात, तीन साल बाद सियासी रिश्तों में नई गर्माहट, देखें मुलाकात की पहली तस्वीर

top-news

समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार को वरिष्ठ नेता आजम खां से मिलने रामपुर पहुंचे। यह मुलाकात कई मायनों में अहम मानी जा रही है, क्योंकि दोनों नेताओं के बीच यह संवाद करीब तीन साल बाद हो रहा है। अखिलेश यादव का हेलीकॉप्टर रामपुर स्थित जौहर यूनिवर्सिटी परिसर में उतरा, जहां आजम खां स्वयं हेलीपैड पर पहुंचकर उन्हें रिसीव करने पहुंचे। इसके बाद दोनों नेता एक ही वाहन में बैठकर सीधे आजम खां के आवास पहुंचे। दिलचस्प बात यह रही कि आजम खां और अखिलेश यादव ही घर के अंदर गए — किसी और को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई। अखिलेश यादव के दौरे को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। जौहर यूनिवर्सिटी और आस-पास के क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया। तीन मजिस्ट्रेट, सीओ स्तर के अधिकारी और खुफिया एजेंसियों को तैनात किया गया। आजम खां के मोहल्ले की ओर जाने वाले कई रास्ते और दुकानें अस्थायी रूप से बंद करा दी गईं। मीडिया को यूनिवर्सिटी गेट पर ही रोक दिया गया।अखिलेश यादव के आगमन पर यूनिवर्सिटी परिसर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जुटी। नारेबाजी और स्वागत गीतों के बीच कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने लायक था। सपा जिलाध्यक्ष और कई वरिष्ठ नेता पहले से ही परिसर में मौजूद थे। सूत्रों के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच पुराने गिले-शिकवे दूर करने, पार्टी में आजम खां की भूमिका को फिर से सक्रिय करने और आगामी चुनावों में संगठनात्मक रणनीति पर मंथन हो सकता है। साथ ही, अखिलेश यादव आजम खां की सेहत का हालचाल भी जानने पहुंचे हैं।  


https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *