आज की ताजा खबर

रवि पुजारी गैंग ने गाजियाबाद में दी धमकीः मुकेश जे. भारती और मंजू भारती दहशत में, पुलिस मुस्तैद

top-news

छोटे पर्दे से लेकर बड़े परदे तक अपनी दमदार अदाकारी के लिए मशहूर अभिनेता मुकेश जे. भारती और उनकी पत्नी, फिल्म निर्माता मंजू मुकेश भारती, इन दिनों भय और चिंता के साए में जी रहे हैं। कारण है कुख्यात रवि पुजारी गैंग से आने वाली धमकियां। जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग की घोषणा करने के बाद उन्हें फोन और सोशल मीडिया दोनों माध्यमों से धमकी मिली। धमकियां देने वाले ने खुद को रवि पुजारी गैंग का सदस्य बताते हुए चेतावनी दी कि यदि उन्होंने शूटिंग जारी रखी, तो उन्हें जान से हाथ धोना पड़ेगा। इसके अलावा, उनके बेटे को अपहरण करने की धमकी भी दी गई। इस घटना से चिंतित कलाकार दंपती ने गाजियाबाद पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड़ से मिलकर पूरी जानकारी दी और सुरक्षा की मांग की। पुलिस ने भरोसा दिलाया कि कलाकारों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस बल शूटिंग स्थल पर मुस्तैद रहेगा। मुकेश जे. भारती ने बताया कि वह जल्द ही अपनी दो नई फिल्में ‘पापा की परी’ और ‘रिकवरी’ लेकर दर्शकों के सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि यह घटना फिल्म इंडस्ट्री में रवि पुजारी गैंग की परछाई को फिर से ताजा कर देती है। जानकारों के मुताबिक, रवि पुजारी गैंग पहले भी बॉलीवुड के बड़े नामों सलमान खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, महेश भट्ट और करण जौहर से रंगदारी मांगने और धमकाने के आरोपों में शामिल रहा है। गाजियाबाद पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी है और कहा कि फिल्म जगत के कलाकारों को पूरी सुरक्षा दी जाएगी ताकि कैमरे की दुनिया पर डर का साया न पड़े। 

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *