आज की ताजा खबर

चंदौसी रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टला, शंटिंग के दौरान मालगाड़ी डेड एंड से टकराई

top-news

 उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। शंटिंग के दौरान एक मालगाड़ी डेड एंड (ट्रैक की अंतिम सीमा) से जा टकराई, जिससे रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे में गाड़ी की आखिरी बोगी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि आसपास मौजूद लोगों में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। हालांकि, गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई, लेकिन इसने रेलवे विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात करीब 10 बजे मालगाड़ी को एक ट्रैक से दूसरे ट्रैक पर शंटिंग के दौरान ले जाया जा रहा था। इसी दौरान अचानक इंजन नियंत्रण खो बैठा और तेज रफ्तार में जाकर डेड एंड से जा टकराया। हादसे की आवाज इतनी तेज थी कि स्टेशन के सभी कर्मचारी और स्थानीय लोग मौके की ओर दौड़ पड़े। रेलवे कर्मचारियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त बोगी को अलग किया और ट्रैक को खाली कराया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यह हादसा किसी बड़ी त्रासदी में भी बदल सकता था। अगर उस समय प्लेटफॉर्म पर कोई यात्री ट्रेन खड़ी होती या लोग वहां मौजूद होते, तो भारी जनहानि हो सकती थी। रेलवे अधिकारियों ने घटना की पुष्टि करते हुए जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि या तो शंटिंग के दौरान सिग्नलिंग सिस्टम में तकनीकी गड़बड़ी हुई या फिर मानवीय भूल के चलते ट्रेन सही समय पर नहीं रोकी जा सकी। रेलवे सूत्रों के मुताबिक, हादसे के बाद कुछ समय के लिए ट्रैक पर परिचालन रोक दिया गया था, जिसे बाद में बहाल कर दिया गया। फिलहाल मालगाड़ी को हटा दिया गया है और ट्रैक की मरम्मत का काम पूरा कर लिया गया है। स्थानीय लोगों ने रेलवे प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि स्टेशन पर शंटिंग प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जाती है, जिसके चलते यह हादसा हुआ। रेलवे प्रशासन ने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सतर्कता और सुरक्षा उपायों को और कड़ा करने के निर्देश जारी किए हैं। 

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *