आज की ताजा खबर

नोडल अधिकारी ने की प्रभारी मंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों की प्रगति समीक्षा

top-news

महोबा। विगत दिनों राज्य मंत्री नगर विकास,शहरी समग्र विकास नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग राकेश कुमार राठौर "गुरु "द्वारा जनपद में किए गए भ्रमण कार्यक्रम के दौरान दिए गए निर्देशों की प्रगति समीक्षा एवं मुख्यमंत्री डैश बोर्ड के सम्बन्ध में बैठक जनपद के नोडल अधिकारी,सचिव वित्त विभाग उत्तर प्रदेश शासन शाहिद मंजर अब्बास रिजवी की अध्यक्षता एवं अपर जिलाधिकारी वित्त,राजस्व राम प्रकाश व मुख्य विकास अधिकारी की उपस्तिथि में विकास भवन सभागार में आयोजित हुई।
 बैठक में नोडल अधिकारी ने सर्वप्रथम गौ संरक्षण, गौशाला, चारागाहों को राजस्व विभाग द्वारा अवैध कब्जे से मुक्त कराने तथा प्लांटेशन और नैपकिन ग्रास लगाने एवं गोवंशों का टीकाकरण का कार्य किए जाने के निर्देश दिए। इसी क्रम में लोक निर्माण विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द नए रोडो का  कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। ग्रामीण जलापूर्ति की समीक्षा में पाया कि हर घर नल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाई गई है, इससे क्षतिग्रस्त सीसी रोड में रोड का मरम्मत कार्य पूर्ण कर लिया गया है शेष गांव में कार्य प्रगति पर है। इसी क्रम में कृषि अधिकारी को कृषक गोष्ठी कराने और मोटे अनाज के उत्पादन और उनसे होने वाले लाभ के बारे में किसानों को बतानें तथा उन्हें जागरूक करने एवं योजनाओं का प्रचार प्रसार करानें हेतु निर्देशित किया। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि रोड पर घूम रहे अन्ना जानवरों को गौशाला में पहुंचाया जाए तथा गौशाला में चारा आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मंडी सचिव को जल्द से जल्द सूपा मंडी शुरू करानें के निर्देश दिए। उद्यान विभाग अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पोली हाउस के फायदे किसानों को बताये जाए तथा योजनाओं का प्रसार प्रसार कराकर किसानों को लाभ दिया जाए और किसानों को बागबानी के लिए जागरूक किया जाए। कृषि अधिकारी को निर्देशित किया कि खरीफ व रवि फसलों का ज्यादा से ज्यादा प्रचार -प्रसार किया जाए तथा गोष्ठी के माध्यम से किसानों को कृषि के फायदे बताए जाएं। तथा खाद समय पर किसानों को उपलब्ध कराई जाए दुग्ध विकास अधिकारी को दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए समितियों को अमूल दूध कंपनियों से जोड़ा जाए, जिससे दुग्ध समितियां की आय को बढ़ाया जा सके। मत्स्य  विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि पट्टा धारकों को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिया जाए। जल निगम नगरीय के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शहर में समय से पानी की सप्लाई की जाए तथा शहर वासियों को शुद्ध पानी समय पर दिया जाए।मुख्यमंत्री डेस बोर्ड की समीक्षा में उन्होंने सभी सम्बंधित आधिकारिओं को निर्देश दिए कि चल रहे निर्माण कार्यों को ससमय पूर्ण किया जाये तथा सी,डी,ई, रैंकिंग वाले विभाग अपनी रैंकिंग में सुधार करें।
उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया की आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लाएं और लक्ष्य को जल्द पूर्ण करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी रामप्रकाश ,अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मोईनुल इस्लाम, मुख्य विकास अधिकारी हरेन्द्र कुमार सिंह, डी.डी.ओ. पंकज यादव सहित जनपद स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *