आज की ताजा खबर

नाले में मिला 10 साल के बच्चे का शव, चेहरे पर चोट के निशान

top-news

बिधूना औरैया। ऐरवाकटरा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में एक बच्चे की मौत का मामला सामने आया है। बरसाती नाले में मिले शव की पहचान मनोज कुमार के 10 वर्षीय पुत्र पियूष यादव के रूप में हुई है।
पियूष गुरुवार को दोपहर 3 बजे अपनी बड़ी बहन रश्मि के साथ भैंस चराने गया था। भैंसों के ऊसर की तरफ जाने पर रश्मि डंडा लेने घर आ गई। वापस लौटने पर उसे पियूष नहीं मिला। रश्मि को लगा कि वह घर लौट गया होगा। शाम 6 बजे जब रश्मि घर पहुंची तो पता चला कि पियूष घर नहीं आया है। परिजनों ने आसपास के खेतों में तलाश किया और थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। अगले दिन शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों को घर से करीब 400 मीटर दूर बरसाती नाले में शव तैरता मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के चाचा शरद यादव ने बताया कि पियूष के चेहरे पर चोट के निशान हैं। उन्होंने हत्या की आशंका जताई है। उनके अनुसार जहां शव मिला हैं वह बरसाती नाला है जिसे जेसीबी मशीन से खोदकर गहरा कर दिया गया है। बरसात में यह तालाब जैसा दिखता है। घटना से परिवार में शोक की लहर है। पियूष के पिता, भाई आयुष और बहन रश्मि का रो-रोकर बुरा हाल है।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *