आज की ताजा खबर

1 करोड़ दो नहीं तो दोनों बेटों की मिलेगी लाश…’ किसान को कॉल कर दी धमकी, अब पुलिस से लगाई गुहार

top-news

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक किसान परिवार इन दिनों दहशत में जी रहा है. दरअसल, बहेड़ी के राईनवादा गांव के रहने वाले किसान सुरेंद्र कुमार गंगवार से कुछ अज्ञात लोगों ने वाट्सऐप पर 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है. इतना ही नहीं, फिरौती न देने पर उनके दो बेटों की हत्या कर उसकी वीडियो भेजने की धमकी भी दी. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. किसान का परिवार अब अपने घर में भी डर-डर कर रह रहा है.किसान सुरेंद्र कुमार गंगवार की करीब 175 बीघा खेती की जमीन है. उनके दो बेटे दीपक और सूरज हैं. सुरेंद्र ने बताया कि 22 जून को दोपहर करीब 12:45 बजे उनके मोबाइल पर एक अंजान नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई. कॉल करने वाले ने सीधे 1 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग रख दी.जब सुरेंद्र ने बात को गंभीरता से नहीं लिया, तो धमकी देने वाले ने कहा कि अगर पैसे नहीं दिए तो दोनों बेटों की हत्या कर उनकी वीडियो भेज देगा. पहली बार में सुरेंद्र ने कॉल को मजाक या फर्जी समझकर नजरअंदाज कर दिया. उन्होंने नंबर को ब्लॉक भी कर दिया.

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *