आज की ताजा खबर

'गोरखपुर में विरासत नहीं, हिरासत गलियारा बनाना पड़ेगा...' सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने BJP पर साधा निशाना

top-news

राजधानी लखनऊ में शनिवार को सपा मुख्यालय में अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने गोरखपुर में सपा कार्यकर्ताओं से हुई अभद्रता को लेकर भाजपा पर निशाना साधा। कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं को भाजपा के लोगों ने बुलडोजर लेकर रोका। पीड़ित दुकानदारों से मिलने नहीं दिया। इसमें पुलिस-प्रशासन भी उन्हीं लोगों का साथ दे रहा था।सपा मुखिया अखिलेश यादव ने आगे कहा कि सीएम ने गोरखपुर के लिए सबसे पहली घोषणा झांसी से की थी। उन्होंने कहा था कि झांसी और गोरखपुर में मेट्रो बनाएंगे। सरकार के नौ साल होने जा रहे हैं। ना तो झांसी में मेट्रो में बनी, ना ही गोरखपुर में। आज गोरखपुर में गोरखधंधा चल रहा है। यदि गोरखपुर वालों ने अपने मुंह खोल दिए तो वहां पर विरासत गलियारा की जगह हिरासत गलियारा बनवाना पड़ेगा। गोरखपुर में लोगों के मकान दुकान को हटाने के लिए जबरदस्ती सहमति पत्र जारी किए जा रहे हैं. जब खुद की जमीन का मामला था तो अधिकतम मूल्य वसूला गया था.गोरखपुर में कॉरिडोर के नाम पर बड़ी लूट का काम हो रहा. स्थानीय जनता के साथ धोखा हो रहा है.

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *