आज की ताजा खबर

गांव में जांच के लिए पहुंचे जांच अधिकारी जेपी पाल

top-news


महेवा,इटावा। थाना बकेवर क्षेत्र के ग्राम दादरपुर में कथावाचक कांड के बाद पूरे प्रकरण की जांच झांसी परिक्षेत्र में स्थानांतरण होने के बाद वहां से नियुक्त किए गए जांच अधिकारी निरीक्षक /थाना प्रभारी पूंछ जेपी पाल अपनी टीम के साथ करीब पांच बजे उक्त ग्राम में पहुंचे तथा परीक्षित जय प्रकाश तिवारी सहित ग्रामीणों से जगह जगह जाकर जानकारी ली वहीं उन्होंने जांच के विषय में अभी ज्यादा कुछ बताने से किनारा किया। 
वहीं जांच अधिकारी श्री पाल ने बताया कि वह घटना की सत्यता जानने सहित घटना स्थल का निरीक्षण करने एवं ग्रामीणों के बयान आदि लेकर रिपोर्ट निर्धारित समय में उच्चाधिकारियों को प्रेषित करेंगे विदित हो कि एस एस पी इटावा द्वारा उक्त दोनों प्रकरण की जांच झांसी परिक्षेत्र में स्थानांतरित किया था जिसकी जांच पूंछ थाना प्रभारी को मिली है वह अपने साथियों सहित पहुंचे तथा दोनों केसों की जांच पड़ताल शुरू की । गांव के हर प्रवेश द्वार पर मौजूद हैं पुलिस प्रशासनिक अधिकारी । विदित हो कि दादरपुर में प्रवेश करने के लिए करीब पांच मुख्य रास्ते हैं जिन पर इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी सहित सात से आठ जवान तैनात हैं गांव में जाने वाले हर व्यक्ति की हर वाहन की इंट्री की जाती है तथा उक्त जानकारी उच्चाधिकारियों को भी दी जाती है।


दैनिक गतिविधियां हो रही सामान्य 
महेवा। ग्रामीणों ने दबी जुबान से बताया कि पुलिस प्रशाशन के अधिकारियों की सतर्कता एवं सक्रियता से अब दैनिक गतिविधियां अब सामान्य रूप में वापस आ रही है वहीं गांव में तैनात अधिकारी भी लोगों के भय को दूर कर रहे तथा ग्रामीणों को किसी प्रकार के बहकावे में न आने आदि के बारे में भी समझा रहे है पुलिस प्रशासन के व्यवहार की लोग भी अब तारीफ कर रहे हैं।

कई थानेदार व पीएसी है तैनात  
महेवा। गांव में यादव महासभा के द्वारा पुलिस प्रशासन पर हमला करने के बाद इटावा औरैया के कई थानों की फोर्स तैनात है आज जब हमारे सबांददाता ने गांव का भ्रमण किया तो एस  पी ग्रामीण श्रीशचंद के नेतृत्व में तथा सी ओ भरथना अतुल चौधरी एवं  बकेवर थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह राठी के निर्देशन में पुलिस अधिकारी तैनात मिले एस ओ ऊसराहार बलराम मिश्रा ,महेवा चौकी प्रभारी के पी सिंह ,अहेरीपुर चौकी प्रभारी मान सिंह , बराउख चौकी प्रभारी दया राम वर्मा सहित कई थानों के प्रभारी व जवान तैनात हैं तथा पी ए सी के जवान भी मुस्तैदी से ड्यूटी कर रहे हैं ।

एस डी एम व तहसीलदार किए हैं कैंप 
महेवा। जहां गांव में  पुलिस के अधिकारी व जवान चप्पे चप्पे पर तैनात हैं वहीं मुख्य रास्ते पर मजिस्ट्रेट स्तर के अधिकारी लगातार कैंप कर रहे हैं एस डी एम भरथना शशांक श्रीवास्तव ,तहसीलदार भरथना दिलीप कुमार करीब दर्जन भर लेखपालों की टीम के साथ ड्यूटी कर रहे हैं तथा बाहर से आने वाले लोगों ,जन प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं इतना ही नहीं दैनिक रिपोर्ट भी उच्चाधिकारियों को भेज रहे हैं।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *