आज की ताजा खबर

भारत में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, देशभर में समय से पहले पहुंचा, झमाझम बारिश का दौर जारी

top-news

मानसून अब देशभर में दस्तक दे चुका है. समय से पहले मानसून के आगमन ने भीषण गर्मी और उमस से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत दी है. वहीं कुछ राज्यों के लिए यह मुसीबत भी लेकर आया. आमतौर पर दक्षिण भारत में केरल के तट से जून की शुरुआत में मानसून प्रवेश करता है, लेकिन इस साल यह सामान्य से लगभग 8 दिन पहले ही पहुंच गया. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, मानसून ने इस बार अपेक्षा से तेज रफ्तार पकड़ी और अब पूरे भारत में सक्रिय है.दिल्लीके साथ ही रविवार शाम से ही रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है. इस झमाझम बारिश ने लोगों को बड़ी राहत दी है. मौसम विभाग के अनुमानों के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को भी बारिश का दौर जारी रहेगा. उधर उत्तर प्रदेश में मानसून अपने चरम पर है. मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक राज्य के 40 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही तेज हवाएं और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई है. राजधानी लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर सहित कई शहरों में तेज बारिश से जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *