आज की ताजा खबर

दिल्ली मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के सरकारी बंगले में 60 लाख रुपये का रेनोवेशन, नए उपकरणों से होगा सुसज्जित

top-news

लोक निर्माण विभाग (PWD) ने इस रेनोवेशन के लिए 60 लाख रुपये का टेंडर जारी किया है, जिसमें बंगले के इलेक्ट्रिकल उपकरणों की पूरी नई व्यवस्था शामिल है।

जारी टेंडर के मुताबिक, मुख्यमंत्री के बंगले में कुल 5 नए टीवी लगाए जाएंगे, जिनकी लागत लगभग 9.3 लाख रुपये है। इसके अलावा 14 एयर कंडीशनर (AC) लगाए जाएंगे, जिनकी कीमत 7.7 लाख रुपये है। सुरक्षा के लिहाज से बंगले में 14 CCTV कैमरे भी लगाए जाएंगे, जिनकी लागत लगभग 5.74 लाख रुपये रखी गई है। इसके साथ ही 2 लाख रुपये का UPS सिस्टम भी इंस्टॉल किया जाएगा, ताकि बिजली कटौती के दौरान कोई दिक्कत न हो। टेंडर के अनुसार बंगले में 23 रिमोट कंट्रोल वाले सीलिंग फैन (कीमत करीब 1.8 लाख रुपये), 85 हजार रुपये का OTG (ओवन टोस्ट ग्रिल), 77 हजार रुपये का ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन, और 60 हजार रुपये का डिशवॉशर भी लगाया जाएगा। इसके अलावा, गैस चूल्हा (63 हजार रुपये), माइक्रोवेव (32 हजार रुपये), और 6 गीजर (91 हजार रुपये) भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

बंगले में कुल 115 लैंप, वॉल लाइटर, हैंगिंग लाइट, और तीन बड़े झूमर लगाए जाएंगे, जिनकी कुल लागत 6,03,939 रुपये होगी। इससे बंगले की रौनक और सुरक्षा दोनों बढ़ेंगी। यह टेंडर 4 जुलाई को खुलेगा, और लोक निर्माण विभाग के मुताबिक, रेनोवेशन का पूरा काम 60 दिनों के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। फिलहाल मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शालीमार बाग स्थित अपने निजी आवास में रह रही हैं।

दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने के बाद 6 फ्लैग स्टाफ बंगले जहां पहले अरविंद केजरीवाल रहते थे, वहां बीजेपी के मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को सत्ता संभालने के लगभग 100 दिन बाद सरकारी बंगला आवंटित किया गया है। ये बंगला राजधानी दिल्ली के उत्तरी हिस्से सिविल लाइंस के राज निवास मार्ग पर प्लॉट नंबर 8 में स्थित है। यहां चार बंगले बने हुए हैं, जिनमें बंगला नंबर 1 मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के रहने के लिए और बंगला नंबर 2 कैंप ऑफिस के तौर पर उपयोग होगा।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *