आज की ताजा खबर

लखनऊ लिंक एक्सप्रेसवे से रोजगार मिशन तक फैसले... योगी कैबिनेट बैठक में 30 प्रस्तावों को मंजूरी

top-news

 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में संपन्न हुई यूपी कैबिनेट बैठक में 30 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई है। इस बैठक में लखनऊ लिंक एक्सप्रेसवे , उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन, बुंदेलखंड में औद्योगिक विकास, अयोध्या में NSG हब और नौकरी से जुड़े अहम निर्णय लिए गए है। इसमें सबसे बड़ा फैसला जेपीएनआईसी को लेकर लिया गया है। जो अभी तक राजनीतिक मुद्दा बना हुआ था और सपा मुखिया अखिलेश यादव लगातार योगी सरकार पर हमला बोल रहे थे।

योगी सरकार ने कैबिनेट बैठक में औद्योगिक विकास विभाग से जुड़े कई अहम प्रस्तावों पर अपनी सहमति दे दी है। बैठक में लखनऊ लिंक एक्सप्रेसवे को मंजूरी मिल गई है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाले 49.96 किमी लंबे प्रवेश नियंत्रित ग्रीन फील्ड लिंक एक्सप्रेसवे को मंजूरी मिली है। यह प्रोजेक्ट EPC मॉडल पर 4776 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा। लिंक एक्सप्रेसवे से कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा। लिंक एक्सप्रेसवे से लखनऊ, आगरा, प्रयागराज, वाराणसी, गाजीपुर का आवागमन बेहतर होगा। यह उत्तर-दक्षिण और पूर्व-पश्चिम एक्सप्रेसवे ग्रिड नेटवर्क का हिस्सा बनेगा, जिससे यूपी में तेज़, सुगम व निर्बाध परिवहन को बल मिलेगा।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *