आज की ताजा खबर

मनरेगा योजना में चल रहा था लाखों रुपयों का फर्जीवाड़े का खेल, ग्रामीणों ने बताई हकीकत

top-news

हमीरपुर जनपद के कुरारा विकास खंड के डामर गांव में उचित दर की दुकान एवं जन सुविधा केंद्र के नाम पर हो रहे नवनिर्माण कार्य पूरा होने से पहले ही क्षतिग्रस्त हो गया। निर्माण कार्य की दीवारें टूटने लगी तो वहीं ऐसा ही कुछ रिठारी ग्राम पंचायत में भी देखने को मिला, जहां खड़ंजा व नाली निर्माण कार्य किया जा रहा था जो जगदीश अहिरवार के घर से भागीरथ के घर तक किया जाना था उसमें भी जमकर भ्रष्टाचार किया गया। रिठारी ग्राम निवासी भगीरथ ने बताया कि नाली की पटिया बनाने के उनसे सरिया मांगी गई और खड़ंजा व नाली निर्माण कार्य घटिया तरीके से किया जा रहा।ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि दोनों ही गांवों में फर्जी तरीके से पोर्टल पर मजदूरों की फोटो अपलोड की गई है, जब की दोनों गांवों में ग्रामीणों ने बताया कि हकीकत में दोनों ही जगह कोई कार्य वर्तमान समय में नहीं चल रहा। साथ ही फर्जी तरीके से मजदूरों की NMMS के पोर्टल पर तस्वीरें अपलोड कर दी जाती है और बाद में इन्हीं फोटो को दिखा कर भुगतान करा लिया जाता है,वहीं रिठारी गांव के पंचायत मित्र ने बताया कि मस्टररोल में कुछ समय लगता है इसलिए 1 दिन पुरानी फोटो अपलोड कर दी जाती है थोड़ा एडजस्ट करना पड़ता है।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *