आज की ताजा खबर

6 महीने पहले किया था प्रधान पति पर हमला, जमानत पर बाहर आया… कूड़ाघर में लटकती मिली लाश

top-news

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक युवक का शव गांव के कूड़े घर में फंदे से लटका मिला. शव के मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दरअसल, जनवरी में मकर संक्रांति के मौके पर गांव के प्रधान पति पर चाकू से हमला हुआ था. इस हमले में मृतक को आरोपी बनाया गया था.इस मामले में वो जमानत पर बाहर आया था और कुछ दिन पहले ही अपने घर आया था. घर लौटने के 5 दिन बाद उसका शव फंदे से लटका मिला है. मृतक की उम्र 25 साल बताई जा रही है. मृतक का शव संदिग्ध अवस्था में गांव के कूड़े घर में फंदे से लटका हुआ मिला है. घटना खानपुर थाना क्षेत्र के सरसई गांव की है. यहां मकर संक्रांति के अवसर पर भाजपा नेता और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने खेल की प्रतियोगिता का कार्यक्रम कराया था. उसी समय मृतक विकास चौहान ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया था. इस हमले में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गंभीर रूप से घायल हो गया था.विकास चौहान जनवरी में मकर संक्रांति के पर्व पर गांव के खेल मैदान में प्रतियोगिता की देखरेख कर रहे प्रधान भारती देवी के पति अनिल खरवार पर चाकू से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल करने का आरोपी था. फरवरी महीने में जेल से जमानत पर छूटने के बाद विकास मुंबई अपने भाई के पास चला गया था. जहां से वह पांच दिन पहले ही गांव लौटा था.

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *