आज की ताजा खबर

बिजली संकट से परेशान किसान पहुंचे पॉवर हाउस

top-news

नसीराबाद(रायबरेली)। अघोषित बिजली कटौती तथा अन्य विभागीय समस्याओं से त्रस्त बहुत से उत्तेजित किसान सोमवार को छतोह पॉवर हाउस पहुंचे और नवागंतुक उप खण्ड अधिकारी ध्रुव कुमार जायसवाल तथा अवर अभियंता विनोद कुमार से अपनी पीड़ा बताई। अत्यधिक और बार बार की अघोषित बिजली कटौती और फीडर ब्रेक डाउन की बात रखते हुए उपभोक्ताओं ने कहा कि दिन में बिजली कटौती करने से धान की रोपाई नहीं हो पा रही है।  इसलिए रोस्टर में सुधार जरूरी है।अधिकारियों ने स्टॉफ की कमी के बावजूद अच्छी सेवा उपलब्ध कराने का वादा किया।33 किलोवाट की फुरसतगंज लाइन ओवरलोड होने के कारण अकसर खराब होने का मुद्दा भी उठाया गया। अवर अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि रग्घू पुर से लाइन जुड़ने वाली है, जल्दी ही इस समस्या का समाधान हो जाएगा।किसान कर्मवीर सिंह ने कुंवरमऊ की 11 केवी लाइन के दो खंभे बदलने की माँग की। पावर हाउस के सेवित क्षेत्र से चैतन्य सिंह भदौरिया, सुमित विक्रम सिंह, महेंद्र सिंह भदौरिया, पंकज मिश्र, कप्तान सिंह, जितेंद्र सिंह, तरुण सविता, धीरज सिंह, अनीस सिंह, कर्मवीर सिंह, प्रेम चन्द मौर्य,बड़े सिंह, अंशु सिंह, कुलदीप शर्मा, राम लाल मौर्य और हिमांशु शर्मा आदि लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं।अधिकारियों द्वारा निराकरण का आश्वासन मिलने पर उपभोक्ता वापस चले गए।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *