आज की ताजा खबर

बीजेपी अध्यक्ष पद को लेकर सियासी हलचल तेज़, प्रदेशों में नए चेहरों की तलाश, यूपी पर फंसा पेच

top-news

 पार्टी के संविधान के मुताबिक राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव से पहले देश के 50% से अधिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में संगठनात्मक चुनाव पूरे होने अनिवार्य हैं। इसी प्रक्रिया के तहत पार्टी ने अब तक 14 राज्यों में अपने प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर दिए हैं और चार राज्यों — महाराष्ट्र, उत्तराखंड, हिमाचल और तेलंगाना — में सोमवार को नामांकन दाखिल किए जा रहे हैं। एक जुलाई को इन राज्यों के नए अध्यक्षों की घोषणा की जा सकती है।

बीजेपी के मौजूदा अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। उन्हें 2020 में पार्टी की कमान सौंपी गई थी और 2023 में उनका कार्यकाल बढ़ाया गया था। अब पार्टी को नए अध्यक्ष की नियुक्ति करनी है, लेकिन इसके लिए पहले 19 राज्यों में संगठनात्मक चुनाव पूरा करना ज़रूरी है। ऐसे में पार्टी की प्राथमिकता अब शेष नौ राज्यों में संगठनात्मक प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने की है।

बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव से पहले जिन राज्यों में अध्यक्ष पद पर नियुक्तियां होनी हैं, उनमें शामिल हैं — उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, गुजरात, तेलंगाना, महाराष्ट्र, हिमाचल और उत्तराखंड।

  • महाराष्ट्र में वर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र चव्हान को पूर्णकालिक अध्यक्ष बनाने की संभावना है।

  • हिमाचल प्रदेश में केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा करेंगे।

  • उत्तराखंड में मौजूदा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कार्यकाल पूरा हो चुका है; उन्हें दोबारा मौका या कोई नया चेहरा मिल सकता है।

  • पश्चिम बंगाल में केंद्रीय मंत्री बन चुके सुकांत मजूमदार की जगह एक मजबूत महिला चेहरे की तलाश की जा रही है।

उत्तर प्रदेश, जो बीजेपी की राजनीतिक ताकत का मुख्य आधार है, वहां प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति पर सबसे ज्यादा पेच फंसा है। मौजूदा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी का कार्यकाल पूरा हो चुका है और पार्टी अब नए चेहरे की तलाश में है। यहां अध्यक्ष पद के लिए ओबीसी या दलित वर्ग से उम्मीदवार को मौका देने की रणनीति पर विचार किया जा रहा है।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *