आज की ताजा खबर

साइकिल सत्याग्रह' पर उतरे ग्राम सचिव, निजी वाहन का बहिष्कार साथ ही डोंगल किया जाम

top-news

मौदहा (हमीरपुर) ग्राम पंचायत सचिवों ने अपनी मांगों को मनवाने के लिए साइकिल सत्याग्रह का एक अनूठा तरीका अपनाने के बाद पन्द्रहवें दिन सभी सचिवों ने अपने डोंगल सामूहिक रूप से एडीओ पंचायत को सौप दिए ।
ग्राम पंचायत अधिकारी संघ और ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन के आह्वान पर चलाए जा रहे शांतिपूर्ण सत्याग्रह आंदोलन के तहत निजी वाहनों का उपयोग पूरी तरह से बंद कर दिया। सचिवों का कहना है कि जब उन्हें वाहन खर्च का उचित प्रावधान नहीं मिलता तो वे भी उसी अनुसार साइकिल का ही प्रयोग कर रहे हैं। उनका कहना है कि वे साइकिल सत्याग्रह के जरिये सीधे सरकार को संदेश देना चाहते हैं।वही आन्दोलन के पन्द्रहवें दिन शासन से किसी प्रकार की सुनवाई न हो होने पर सोमवार दोपाहर मौदहा विकास खण्ड के सभी सचिवों ने एक जुट होकर एडीओ पंचायत अमर सिंह को अपने डोंगल सौपते हुए कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगों को स्वीकार नही करती है l तो अब हम ग्राम पंचायतों का ऑनलाइन पेमेंट नही करेंगे lग्राम सचिवों की ओर से 10 सूत्रीय मांगों को लेकर बीते 1दिसम्बर से ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी विकास खंड कार्यालय के बाहर एकत्र हुए थे l और खंड विकास अधिकारी को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा था। ग्राम सचिवों की मांग है, कि ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली को तत्काल वापस लिया जाए। विभागीय दायित्वों के अतिरिक्त अन्य विभागों के कार्यों का अतिरिक्त बोझ न डाला जाए l इसके अलावा सेवा संबंधी विसंगतियों का निस्तारण किया जाए। सचिवों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। कार्य के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराए जाएं
एडीओ पंचायत अमर सिंह ने बताया कि किसी भी ग्राम पंचायत का ऑनलाइन पेमेंट व अन्य कार्य बाधित नही होंगे, पंचायतों के सभी कार्य पूर्व की भांति चलते रहेंगे l
डोंगल जमा करने के संबंध में प्रधानों से बात की गई तो प्रधान संघ के अध्यक्ष माहेश्वरी दीन ने बताया है। कि विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न होगी वहीं गौशालाओं में डिमांड नहीं लग पाएगी और जनता के कार्य में भी बाधा उत्पन्न होगी। सत्याग्रह आंदोलन में नितेश चन्देल, शिवमूरत सिंह, नीरज पटेल,हरी बाबू, अरविन्द कुमार, प्रियंका देवी, स्वाति शर्मा, भूपेन्द्र कुमार, अरविन्द पाल, सहित काफी संख्या में ग्राम सचिवों ने एकजुटता दिखाई है। संघ ने चेतावनी दी है l कि यदि उनकी मांगों पर जल्द निर्णय नहीं लिया गया तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा, जिससे ग्रामीण विकास कार्यों पर असर पड़ सकता है
विकास खण्ड परिसर में ग्राम पंचायत अधिकारी ने अपने डोकल/डी एस सी ए डी ओ पंचायत के पास जमा किए 
कुरारा,हमीरपुर 15 दिसम्बर स्थानीय विकास खंड परिसर में ग्राम पंचायत अधिकारी संघ एवं ग्राम विकास 
अधिकारी एसोशिएशन की समन्वय समिति की प्रांतीय कार्यकारिणी के आव्हान पर पूर्व प्रेषित ज्ञापन के अनुसार
सभी सचिव ने अपना डी एस सी / डोंगल ए डी ओ पंचायत के पास जमा कर दिए है।ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष व प्रांतीय प्रवक्ता ओमप्रकाश प्रजापति ने बताया कि एक दिसंबर को आनलाइन उपस्थित प्रणाली सहित मूल विभागीय कार्यों के अतिरिक्त अन्य विभागों के कार्यों के विरोध में चल सांकेतिक शांति पूर्ण सत्याग्रह आंदोलन के बिंदु संख्या एक से पांच तक के परिपालन में सभी सचिव अपना अपना डोंगल जमा किए हैं।तथा प्रधान संघ के प्रांतीय अध्यक्ष ललित शर्मा से वार्ता हुई है। जिसमें उन्होंने कहा कि प्रधान संघ आपका समर्थन करेगा। तथा मनरेगा आदि के कार्य बंद करने का अनुरोध किया जाएगा। इस अवसर पर नीरज सचान, जमाल अहमद, नसीम अहमद,आशीष , महेशकुमार, मधु गुप्ता, शिखा,बलजीत कुमार, आदि मौजूद रहे।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *