आज की ताजा खबर

लखीमपुर खीरी में सभी बूथों पर निर्वाचक नामावली का वाचन, पारदर्शिता बढ़ाने को आयोग की पहल

top-news

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर लखीमपुर खीरी जिले की सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में सोमवार को बीएलओ द्वारा निर्वाचक नामावली का वाचन किया गया। प्रक्रिया के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में मतदाता मौजूद रहे एवं सूची में दर्ज नामों की बारीकी से जांच की।

जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र 137- पलिया, 138- निघासन, 139- गोला, 140- श्रीनगर, 141- धौरहरा, 142- लखीमपुर, 143- कस्ता और 144- मोहम्मदी के सभी बूथों पर यह वाचन प्रक्रिया पूरी की गई। बीएलओ ने मतदाता सूची को विवरणवार पढ़कर सुनाया ताकि किसी त्रुटि या अभाव की स्थिति तत्काल चिन्हित की जा सके। मौके पर मौजूद राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी सुझाव दिए और आवश्यक सुधार की मांग रखी।

जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने बताया कि यह प्रक्रिया निर्वाचन आयोग द्वारा पारदर्शिता एवं निष्पक्षता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लागू की गई है। उन्होंने कहा कि इससे लोकतांत्रिक ढांचे को मजबूती मिलेगी और मतदाता अधिकार भी सुदृढ़ होंगे।

लखीमपुर में एडी बेसिक ने मतदेय स्थलों का किया निरीक्षण

विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत रोल आब्जर्वर के निर्देशन में अपर निदेशक (बेसिक शिक्षा) एसके तिवारी ने सोमवार को लखीमपुर खीरी पहुंचकर 142-लखीमपुर, 140-श्रीनगर और 143-कस्ता विधानसभा क्षेत्रों के मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बीएलओ नामावली वाचन करते मिले, वहीं संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक अधिकारी भी उपस्थित रहे।

निरीक्षण दल ने मतदेय स्थलों की व्यवस्थाओं का आकलन किया और प्रक्रिया को आयोग के मानकों के अनुरूप पूर्ण करने के निर्देश दिए।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *