आज की ताजा खबर

यूट्यूबर अश्वी यादव व बहन नीतू गिरफ्तार, तीन माह बाद शांतिभंग में कार्रवाई

top-news

इटावा। विजय नगर चौराहा स्थित एक परचून की दुकान में हुए हंगामा, मारपीट और तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने करीब तीन महीने बाद कार्रवाई करते हुए आरोपी यूट्यूबर शिवम यादव की बहनों अश्वी यादव और नीतू यादव को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई शांतिभंग की धाराओं में की गई है। घटना 29 सितंबर की रात की बताई जा रही है। देर से हुई पुलिस कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं। रामनगर निवासी शिवचंद की जनरल स्टोर पर 29 सितंबर की रात उस समय विवाद हुआ, जब दुकान बंद की जा रही थी। आरोप है कि शिवम यादव अपने तीन-चार साथियों के साथ दुकान पर पहुंचा, सामान लिया और पैसे देने से मना कर दिया। विरोध करने पर उसने फोन कर अपनी बहनों को बुला लिया कुछ ही देर में अश्वी यादव और नीतू यादव दो कारों से मौके पर पहुंचीं। आरोप है कि दोनों बहनों ने भाई का पक्ष लेते हुए दुकान पर जमकर हंगामा किया। तीनों ने मिलकर दुकान के बाहर खड़ी बाइक में तोड़फोड़ की और अंदर रखे सामान को भी नुकसान पहुंचाया। घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पीड़ित शिवचंद का आरोप है कि शिवम यादव ने उसके कान पर जोरदार थप्पड़ मारा, जिससे उसका कान का पर्दा फट गया। बहनों पर भी दुकान में घुसकर मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि एक आरोपी कार की छत पर चढ़कर खुलेआम धमकी देता रहा। पूरी घटना मोबाइल में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। शिवचंद ने यह भी आरोप लगाया कि शिकायत लेकर थाने जाने पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल मोहित विकल ने उसकी तहरीर फाड़ दी और उसके साथ मारपीट की। साथ ही आरोपियों से ऑनलाइन 15 हजार रुपये लेने और घटना की तारीख में हेरफेर कर पीड़ित को ही दोषी ठहराने की कोशिश का भी आरोप लगाया गया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने और मामला तूल पकड़ने के बाद पुलिस पर दबाव बढ़ा। इसके बाद शिवम यादव, अश्वी यादव, नीतू यादव, एक हेड कॉन्स्टेबल सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। अब पुलिस ने अश्वी यादव और नीतू यादव को गिरफ्तार कर शांतिभंग की धाराओं में चालान कर दिया है

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *