आज की ताजा खबर

फर्रुखाबादः उड़ान भरते समय रनवे से उतरा प्राइवेट जेट, टला बड़ा हादसा

top-news

फर्रुखाबाद के खिमसेपुर औद्योगिक क्षेत्र में गुरुवार को एक छोटा जेट विमान रनवे पर उड़ान भरते समय फिसलकर हवाई पट्टी की बाउंड्री से टकरा गया। हालांकि, गनीमत रही कि इस हादसे में कोई गंभीर चोटिल नहीं हुआ। विमान में चार यात्री और दो पायलट सवार थे। जानकारी के अनुसार, विमान मोहम्‍मदाबाद हवाई पट्टी से उड़ान भर रहा था और खिमसेपुर में उतर रहा था। रनवे पर दौड़ते समय विमान बाउंड्रीवॉल से टकरा गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। विमान और यात्री दोनों ही सुरक्षित पाए गए। बताया जा रहा है कि विमान में एक उद्योगपति और उनकी टीम सवार थी। वे खिमसेपुर में बियर की फैक्ट्री लगाने के लिए पहुंचे थे। उद्योगपति कंपनी “वुडपैकर ग्रीन एग्री नयूट्रीपैड प्राइवेट लिमिटेड” के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। उनके साथ विमान में उनकी टीम मौजूद थी। विमान सात सीटर था और इसमें उद्योगपति के सहयोगी भी सवार थे। हादसे के बाद अधिकारियों ने घटना के कारणों की जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि रनवे की सतह और विमान की गति के कारण यह दुर्घटना टली। प्रशासन ने स्थानीय अधिकारियों को विमान और हवाई पट्टी की सुरक्षा को और मजबूत करने के निर्देश दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय पर नियंत्रण न होता तो यह हादसा गंभीर रूप ले सकता था। इस घटना ने खिमसेपुर औद्योगिक क्षेत्र में सुरक्षा उपायों और हवाई पट्टी की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पायलट और यात्री सुरक्षित लौटने के बाद राहत की सांस ली गई। प्रशासन ने कहा कि दुर्घटना की विस्तृत रिपोर्ट जल्द तैयार कर संबंधित अधिकारियों को प्रस्तुत की जाएगी। विमान के तकनीकी निरीक्षण और रनवे की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। 

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *