आज की ताजा खबर

बंद घर से डेढ़ लाख नकदी व जेवरात चोरी

top-news

पीलीभीत 17 अक्टूबर। पीलीभीत के सुनगढ़ी थाना क्षेत्र की बल्लभ नगर कॉलोनी में गुरुवार रात एक बंद घर से चोरों ने डेढ़ लाख लगभग नकदी और एक किलो चांदी और सोने के जेवरात चोरी कर लिए। घटना की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए।
सुनगढ़ी थानाध्यक्ष नरेश त्यागी ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा।
शिकायतकर्ता स्मृता अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि वह अपने बेटे के साथ बल्लभ नगर कॉलोनी में किराए के मकान में रहती हैं। 16 अक्टूबर को वह निजी कार्य से शहर से बाहर गई थीं। 17 अक्टूबर की सुबह लौटने पर उन्होंने देखा कि घर के मुख्य गेट का ताला तो सही था,लेकिन अंदर के दरवाजे खुले थे। घर में प्रवेश करने पर लॉकर टूटा मिला और उसमें रखी नगदी व जेवरात गायब थे।
सुनगढ़ी थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान घर के भीतर से एक संदिग्ध जैकेट बरामद हुई। जैकेट से आ रही महक के आधार पर डॉग स्क्वाड को बुलाया गया। खोजी कुत्ते ने पास की एक धर्मशाला में बैठे दो युवकों की ओर इशारा किया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। फोरेंसिक विशेषज्ञों ने मौके से उंगलियों के निशान सहित अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य भी जुटाए हैं।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *