आज की ताजा खबर

मंत्री राकेश सचान ने किया स्वदेशी मेले का भ्रमण, लाभार्थियों को बांटे ऋण चेक

top-news

बाराबंकी। राजकीय इंटर कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित स्वदेशी मेला-2025 में शुक्रवार को प्रदेश सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम, हथकरघा व वस्त्रोद्योग विभाग के मंत्री मा. राकेश सचान ने पहुंचकर मेले में लगे विभिन्न स्टालों का भ्रमण किया। मंत्री ने खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, मधुमक्खी उत्पाद, चिकनकारी, अचार, फर्नीचर, अगरबत्ती, धूपबत्ती और अन्य स्थानीय उद्योगों के उत्पादों का निरीक्षण किया। उन्होंने मेले में सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अंतर्गत लाभान्वित लाभार्थियों — साक्षी सिंह, सर्वज्ञ श्रीवास्तव, शिवम सोनी, लक्ष्मी नारायण, अर्चना यादव, संतोष कुमार, सोनू कुमार और रूपेंद्र कुमार — को उनके उद्यमों हेतु ऋण स्वीकृति चेक प्रदान किए।
 स्वदेशी उत्पादों को अपनाएं, आत्मनिर्भर भारत को बनाएं मज़बूत
अपने संबोधन में मंत्री राकेश सचान ने कहा कि प्रदेश सरकार उद्यमिता को बढ़ावा देने और पारंपरिक उद्योगों को सशक्त करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा — हमें अपने देश में बने उत्पादों की खरीद को प्राथमिकता देनी चाहिए। इससे न केवल स्थानीय कारीगरों को रोजगार मिलेगा बल्कि देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी। मंत्री ने बताया कि हाल ही में ग्रेटर नोएडा में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (25 से 29 सितम्बर 2025) में प्रदेशभर से 2200 स्टॉल लगाए गए थे, जिनमें बाराबंकी के 9 उद्यमियों ने भी अपने उत्पाद प्रदर्शित किए। इसी क्रम में स्थानीय स्तर पर यह स्वदेशी मेला आयोजित किया गया है, ताकि दीपावली पर्व पर लोग ‘वोकल फॉर लोकल’ का संदेश अपनाते हुए स्वदेशी वस्तुओं की खरीद करें
 स्थानीय उद्योगों को मिलेगा नया बाजार 
मेले में कुम्हार, टोकरी बुनकर, बढ़ई, दर्जी, लोहार, हलवाई सहित परंपरागत उद्योगों के साथ-साथ खादी बोर्ड, उद्योग विभाग, माटी कला बोर्ड, आजीविका मिशन, कौशल विकास विभाग, युवा कल्याण विभाग, डूडा आदि के स्टॉल लगाए गए हैं। इससे स्थानीय उत्पादों की बिक्री को प्रोत्साहन मिला है और ग्रामीण-शहरी क्षेत्रों में रोजगार सृजन को बल मिलेगा
कार्यक्रम में गणमान्यों की उपस्थिति 
कार्यक्रम में विधायक मिल्कीपुर चन्द्रभानु पासवान, मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन, परियोजना निदेशक राकेश कुमार, नगर अध्यक्ष भाजपा सूरज सिंह, उपायुक्त एनआरएलएम, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी तथा उपायुक्त उद्योग एवं कार्यक्रम संयोजक आशुतोष श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी व उद्यमी मौजूद रहे।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *